top of page
Search
  • alpayuexpress

झोपड़ी में आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ राख!...पीडि़त परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को हुआ मज

झोपड़ी में आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ राख!...पीडि़त परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को हुआ मजबूर


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जमानियां थाना क्षेत्र अंतर्गत मतसा बाड़ में बीती रात आग लगने के कारण लाखों का सामान जल कर खाक हो गये जिससे पीडि़त परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। बीती रात करी‍ब 10 बजे संदीप यादव, श्‍याम बहादुर यादव, रिंकू देवी, रेशमा यादव की झोपड़ी में आग लग गयी। देखते ही देखते झोपड़ी में रखा आठ कुंतल गेहूं, चावल, चना, अरहर, सरसो और गृहस्‍थी के लाख रुपये के सामान जल गये। संदीप यादव का 20 हजार नगद, गहना, सिलाई मशीन, मोटर साइकिल आदि सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। जिला पंचायत सदस्‍य बसंत यादव ने बताया कि इस घटना की सूचना तहसीलदार जमानियां को दी गयी थी लेकिन अभी तक मौके पर कोई कर्मचारी नही पहुंचा।

1 view0 comments

Commentaires


bottom of page