झोपड़ी में आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख!...पूरा परिवार हुआ बेघर
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
शादियाबाद/गाजीपुर:- गर्मियों के दिनों में जाने अनजाने में थोड़ी सी आग की चिंगारी किसी का आशियाना उजाड़ के रख देती है और जीवन पूरी तरह से तबाह हो जाता है ताजा मामला मुस्तफाबाद निवासी सरिता देवी पति दयाशंकर राम के घर करीब रात्रि के 8 बजे आग लगने से गृहस्थी का सामान व कुछ नगदी जलकर राख हो गया ऐसे में वह लोग पूरी तरह से मायूस हो गए मौके पर तत्काल मौजूद होकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आग पर किसी तरह काबू पाया गया प्रधान प्रतिनिधि हरेंद्र कुमार प्रतिनिधि ने घरवालों को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया और साथ ही संबंधित अधिकारियों को सूचित किया और बताया कि संबंधित अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही घटना की रिपोर्ट लगाकर शासन को भेजा जाएगा और जो भी संभव सहायता होगी पीड़ित को मुहैया कराई जाएगी । आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई।
Comments