झमाझम बारिश से!..किसानों के चेहरे पर उम्मीद की नई किरण,दो घंटे की की बारिश से भीषण गर्मी से मिली राहत
- alpayuexpress
- Jun 16
- 2 min read
झमाझम बारिश से!..किसानों के चेहरे पर उम्मीद की नई किरण,दो घंटे की की बारिश से भीषण गर्मी से मिली राहत

प्रदीप कुमार पाण्डेय,वरिष्ठ पत्रकार
जून सोमवार 16-6-2025
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर कई दिनों से चल रही झुलसा देने वाली गर्मी और उमस भरे मौसम से जूझ रहे नागरिकों को आज बड़ी राहत मिली, जब दोपहर में आसमान अचानक काले बादलों से घिर गया और लगभग दो घंटे तक लगातार तेज बारिश हुई। इस अप्रत्याशित वर्षा ने जहां आम जनजीवन को थोड़ी राहत दी, वहीं किसानों के लिए यह बारिश उम्मीद की एक नई किरण लेकर आई है। मुहम्मदाबाद व ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेज वर्षा हुई। बताते चलें कि बीते कई दिनों से जनपद के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही थी। चिलचिलाती धूप और उमस भरी हवाओं के कारण लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया था। हालात ऐसे थे कि दिन के समय सड़कें सुनसान नजर आती थीं, जबकि बिजली कटौती और पानी की समस्या ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया था।
लेकिन आज दोपहर करीब 12 बजे मौसम ने अचानक करवट ली। घने बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज हवाएं चलनी शुरू हुईं और कुछ ही देर में मूसलधार बारिश होने लगी। यह बारिश करीब दो घंटे तक रुक-रुक कर होती रही, जिससे वातावरण में ठंडक घुल गई और लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली।
सबसे ज्यादा खुशी किसानों के चेहरे पर देखने को मिली। उनका कहना है कि वे लंबे समय से अच्छी बारिश की प्रतीक्षा कर रहे थे ताकि खेतों की जुताई और बोवाई की प्रक्रिया शुरू की जा सके। बारिश के कारण खेतों में नमी आ गई है और अब वे अपनी कृषि गतिविधियों को गति देने के लिए तैयार हैं। अगर आने वाले दिनों में बारिश इसी प्रकार जारी रही, तो खरीफ की फसलों की बुआई सुचारु रूप से आरंभ हो सकेगी।
Comments