जोहरगंज शमशान भूमि व बूढ़े महादेव घाट पर हाई मास्ट लाईट का फीता काटकर हुआ लोकार्पण
- alpayuexpress
- Dec 16, 2022
- 1 min read
सैदपुर/गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश
जोहरगंज शमशान भूमि व बूढ़े महादेव घाट पर हाई मास्ट लाईट का फीता काटकर हुआ लोकार्पण

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
सैदपुर/गाजीपुर- नगर पंचायत सैदपुर चेयरमैन प्रतिनिधि द्वारा जोहरगंज शमशान भूमि व बूढ़े महादेव घाट पर हाई मास्ट लाईट का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। यह लाइट सैदपुर नगर के प्रत्येक घाटों पर लगाया जाएगा
चेयरमैन पति द्वारा बताया गया इस लाइट की कीमत एक करोड़ 32 लाख कीमत है दो जगह उद्घाटन किया गया यह लाइट जल्द से जल्द पूरी घाटों पर लगा दिया जाएगा इस मौके पर मौजूद लोग दया यादव उमेश विश्वकर्मा कल्लू सोनकर जितेंद्र रमेश प्रजापति इत्यादि लोग मौजूद थे
Comments