जोरदार बिरहा मुकाबला!...सूर्य उपासना के पावन पर्व एवं डाला छठ के शुभ अवसर पर जोरदार बिरहा मुकाबला
- alpayuexpress
- Nov 6, 2024
- 1 min read
जोरदार बिरहा मुकाबला!...सूर्य उपासना के पावन पर्व एवं डाला छठ के शुभ अवसर पर जोरदार बिरहा मुकाबला

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
नवम्बर बुधवार 6-11-2024
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर डाला छठ का पर्व भारत के कई राज्यों में उत्तर प्रदेश सहित बिहार में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। विशेष कर महिलाओं का महापर्व,सूर्य उपासना के पावन पर्व पर डाला छठ के अवसर पर महिलाओं द्वारा इस व्रत को करने के लिए कई दिनों से तैयारियां जोरों शोरों पर है तो वहीं दूसरी तरफ इस पर्व को लेकर लोगों को बेसब्री से इंतजार है कि ओ घड़ी कब आएगी जब व्रत करने वाली महिलाएं गांव से लेकर शहर तक गंगा घाट से गांव के पोखरों पर अपना पूजा अर्चन करने पहुंचेगी उस समय का नजारा कुछ और होने वाला है ।तो। वहीं इस पावन पूर्व को यादगार बनाने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धर्मेंद्र शर्मा ग्राम प्रधान ग्राम सभा शेखपुरा के द्वारा बिरहा मुकाबला का कार्यक्रम,गुरुवार दिनांक 7 नवंबर 2024,दिन गुरुवार को रात्रि में जंगीपुर मंग्ई पुल के पश्चिमी तरफ हनुमान मंदिर शेखपुर में बिरहा मुकाबला,का आयोजन किया गया है। वहीं बिरहा गायक कलाकार सुधीर लाल यादव तो वहीं उनके साथ बिरहा गायिका मीरा मूर्ति। का जोरदार कार्यक्रम होने वाला है।
Kommentare