जोड़ी गदा दंगल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ!...मुख्य अतिथि सपा नि.राष्ट्रीय सचिव ओ पी कश्यप ने फीता काटकर प्रतियोगिता का किया शुभारंभ।
मयंक कश्यप पत्रकार
वाराणसी:- करसड़ा बाजार में मंगलवार को बम बम अखाड़ा बैनर तले जोड़ी गदा प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सपा नि.राष्ट्रीय सचिव ओ पी कश्यप द्वारा किया गया। इस मौके पर उनके साथ सयुक्त महेंद्र सिंह पटेल प्रधान करसड़ा, अजीत कुमार यादव (बबलू प्रधान) जिला पंचायत सदस्य परोरवा, रामेश्वर प्रधान परोरवा, संतोष यादव दूध मंडी ठेकेदार भिखारीपुर उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों को पहलवानों ने माला पहनाकर संकट मोचन हनुमान की स्मृति चिन्ह भेंट किए। सपा के राष्ट्रीय सचिव ओ पी कश्यप ने अखाड़ा में मौजूद सभी पहलवानो का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक टुनटुन यादव, बबलू यादव, बम बम यादव, पंकज यादव, सुरेंद्र यादव नेवी, मुलायम यादव, कैलाश यादव, अजीत कुमार यादव, गौतम यादव, महेंद्र पाल, गोपाल पाल पूर्व प्रधान के साथ आदि पहलवान मौजूद रहे।
Comments