top of page
Search
  • alpayuexpress

जे ई की मनमानी से उपभोक्ता त्रस्त!...फूंके पड़े हैं दर्जनों ट्रांसफार्मर,खेती किसानी का कार्य हुआ प्

जे ई की मनमानी से उपभोक्ता त्रस्त!...फूंके पड़े हैं दर्जनों ट्रांसफार्मर,खेती किसानी का कार्य हुआ प्रभावित


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल कुमार पांडेय ने प्रदेश कै ऊर्जा मंत्री को ट्वीट कर दुल्लहपुर पावर हाउस के जे०ई० की कारस्तानी का खुलासा करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने की मांग किया है। अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि विद्युत उप केंद्र दुल्लहपुर (डिहिया) के जे०ई०द्वारा बदनाम कर्मचारियों के जरिए टीम लीडर बनकर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली कर विजली राजस्व को चपत‌ लगायी जा रही है। उन्हें विजली उपभोक्ताओं और जनसमस्याओं की कोई परवाह नहींं है। परिणामस्वरूप क्षेत्र में दर्जनों निष्क्रिय ट्रांसफार्मर आज तक बदले नहीं गए।

सरकार की उम्मीदों और दावों के खिलाफ काम कर रहे जे०ई०के खिलाफ विद्युत उपभोक्ताओं का ग़ुस्सा भड़कने लगा है। उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर में 25-25 के दो ट्रांसफार्मर 15 दिनों से जले हुए हैं, एक का कंप्लेन भाजपा नेता राम सिंह चौहान ने गत तीन तारीख को किया, दस तारीख को जेई कुलदीप अय्यर ने बताया कि आपके मैसेज का किसी ने संज्ञान नहीं लिया था, दूसरी बार करिए ।दूसरी बार आठ जुलाई को कंप्लेन करने के बाद भी आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया ।मजे की बात तो यह है कि सरकार के मंशा के विपरीत कार्य करने का मन बना चुके जेई ने विभागीय बेबसाइड पर भी गलत सूचना देना शुरू कर दिया है। मामला दुल्लहपुर उपकेंद्र के चुरामन पुर गांव से जुड़ा बताया गया है । जहां 100के०वी०के ट्रांसफार्मर को जले 12 से 15 दिन हो गए, दिनांक 12 जुलाई को जिसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी और त्वरित कार्रवाई करते हुए जेई ने पोर्टल पर उक्त ट्रांसफार्मर को बदलकर लगा देने की सूचना पोस्ट कर दी, जबकि आज तक चुरामनपुर गांव में ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। इस संबंध में ग्राम प्रधान जीवधन यादव, जयप्रकाश यादव ,लाल बहादुर चौहान सहित ग्रामीण अनिल पांडेय के साथ गाजीपुर स्टोर पर पहुंचे। जे०ई०स्टोर ने बताया कि आने वाले 4 दिन बाद ही चुरामनपुर में सौ के०वी०का ट्रांसफार्मर बदला जाना संभव हैl भाजपा नेता द्वारा उक्त संबंधित शिकायती पत्र जिलाधिकारी गाजीपुर एवं विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशाषी अभियंता को भी प्रेषित किया है।

3 views0 comments

Comments


bottom of page