जेसीबी मालिकों में हड़कंप!...खेत से मिट्टी निकालने की सूचना पाकर एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने मौके से जेसीबी को किया सीज,चालक हुआ गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जखनियां। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के बद्धूपुर डिहवां में शिवमंगल के खेत में जेसीबी मशीन से खुदाई करके मिट्टी निकालने की सूचना पाकर एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने मौके से जेसीबी को सीज करते हुए और चालक को गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम आशुतोष कुमार को खुदाई की सूचना मिली। जिसके बाद उन्होंने मौके पर लेखपाल अनिकेत को भेजा। इसके बाद क्षेत्राधिकारी रविंद्र वर्मा, नायब तहसीलदार व कोतवाल तारावती मौके पर पहुंचीं। वहां से जेसीबी चालक उमेश यादव को गिरफ्तार करते हुए जेसीबी को कोतवाली लाकर सीज कर दिया। जिसके बाद जेसीबी मालिकों में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने बताया कि बीते कई दिनों से खेतों से उपजाऊ मिट्टी निकालने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद सूचना पर छापेमारी गई। चालक के पास से कोई कागज नहीं मिला। जिसके बाद उसे गिरफ्तार लिया गया और जेसीबी सीज कर दिया गया। कोतवाल तारावती ने बताया कि जेसीबी आजमगढ़ के तरवां थानाक्षेत्र के बासगांव निवासी पन्ना यादव की है।
Comments