जेल से छूटने के बाद छात्र नेता का गर्म जोशी के साथ हुआ स्वागत!...परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद को किया नमन

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन व इलाहाबाद पुलिस प्रशासन के तानाशाह रवैया के कारण जेल में बन्द छात्रनेता जीतेन्द्र कुमार धनराज को 130 दिनों बाद नैनी सेंट्रल जेल से रिहाई मिलने पर उनके गृह जनपद गाजीपुर में कई जगहों पर गर्मजोशी के साथ छात्रों और युवाओं ने स्वागत किया।
जितेन्द्र कुमार धनराज का हंसराजपुर में सत्यम कुमार के नेतृत्व में चंदन सिंघानिया, छात्र नेता अध्यक्ष पी जी कॉलेज गाजीपुर ,अनुज भारती समेत कई छात्र नेताओं द्वारा स्वागत किया गया। सिखड़ी में विजय सहाय के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम हुआ। वीर अब्दुल हमीद पार्क धामुपुर में देवेंद्र कुमार, मंजीत कुमार, उज्ज्वल कुमार उर्फ राजा भईया , प्रसिद्धधन भैया और संजय भैया के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। अमारी गेट पर ग्राम प्रधान खोजपुर अश्वनी कुमार , ग्राम प्रधान नारायणपुर प्रदीप कुमार व अरविंद कुमार के नेतृत्व में स्वागत किया गया। कंचनपुर में विश्वजीत कुमार विशू जी के नेतृत्व में स्वागत हुआ। बहलोलपुर में अंबेडकर पार्क गहली बसारिकपुर में वकील कुमार राय युवा समाजसेवी के नेतृत्व में वहां पर उपस्थित रहे अरविंद कुमार मास्टर साहब जी सत्यम कुमार राव जी, कैरियर कैंपस मऊ में मंगल सर जी, जितेंद्र सिपाही जी, नागेंद्र यादव सिपाही जी, रामाशीष यादव जी, हरेंद्र यादव जी, समाजसेवी रामबदन जी, धीरज कुमार, पवन कुमार, अमन कुमार, राहुल कुमार, चंचल कुमार, छोटे लाल जी तथा तमाम ग्राम सभा की महिलाएं उपस्थित थी। पंसेरवा में सदानंद चौधरी जी के नेतृत्व में, मरदह में अजय कुमार रॉकी के नेतृत्व में स्वागत समारोह संपन्न हुआ।
Comments