top of page
Search
alpayuexpress

जेई के दबंगई और मनमानी से उपभोक्ता परेशान!.. एक ही जगह पर पिछले 7 वर्षो से तैनात है अवर अभियंता

जेई के दबंगई और मनमानी से उपभोक्ता परेशान!.. एक ही जगह पर पिछले 7 वर्षो से तैनात है अवर अभियंता


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर विद्युत वितरण खंड द्युतीय आमघाट के अंतर्गत उपकेंद्र प्रकाशनगर,पीरनगर पर पिछले 7 वर्षो से तैनात अवर अभियंता अविनाश कुमार अपने गुंडई एवं रसूख के बल पर आमघाट विद्युत ऑफिस में दबाव बना कर गलत कार्यों को करवाने में माहिर है। इनके रसूख के आगे एक्शियन एसडीओ भी मुंह खोलने को तैयार नहीं होते है, फील्ड में 7 वर्षो से एक ही जगह तैनात रहते करोड़ों का हेरा फेरी करके आलीशान जिंदगी जीते है। एवम वही इनके बगैर इजाजत के एसडीओ वा एक्शियन भी फील्ड में जाने से कतराते है। मजाल है की इनके फील्ड का कोई इनके बगैर रीडर एवम लाइनमैन या डिस्कनेक्शन गैंग किसी भी उच्चाधिकारी को इनके उपभोक्ताओं की शिकायत कर दे। अगर देखा जाय तो इस जेई के इतने फील्ड में गुर्गे है की लाखो का बिल इनके माध्यम से हजारों में सेट हो जाता है,वही न्यू कनेक्शन देने के नाम पर फिजविल्टी लगाने, लाइट की दूरी दिखाने के नाम पर अपने निजी चहेते लाइनमैन को भेजकर कनेक्शन आवेदन पर साइन करने के नाम पर खुलेआम धन उगाही किया जा रहा है एवम न्यू उपभोक्ताओं से दूरी के नाम पर अवैध वसूली प्रतिदिन सैकड़ों लोगो से किया जा रहा है और इधर उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टारलेंस नीति को एवम भ्रष्टाचार की कार्यवाही को इस जेई के द्वारा ताक पर रखा जा रहा है।अगर विधिवत ढंग से इसकी आईडी की जांच एवम स्टीमेट की जांच हो जाय तो जेई फस सकते हैं जिन्होंने स्टीमेट के नाम पर हजारों रुपया का गबन करके विभाग में लाखो का चूना लगाया हैं। वही चेकिंग के नाम पर इसके द्वारा उपभोक्ताओं से बराबर धन उगाही की जा रही है विद्युत चोरी,ओभर लोड एवम एफआईआर के नाम पर। यही नहीं शाम 5 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक दलालों का विद्युत वितरण खंड द्युतीय आमघाट में जमावड़ा इनके द्वारा लगाया जाता है एवम प्रतिदिन की वसूली का हिसाब होता है। अगर इस जेई के संपत्ति की जांच हो जाय तो सलाखों के पीछे जाने में वक्त नहीं लगेगा।

1 view0 comments

Comments


bottom of page