top of page
Search
  • alpayuexpress

जीवन कौशल प्रशिक्षण से शिक्षण कौशल में होगा सुधार :- उदयभान

जीवन कौशल प्रशिक्षण से शिक्षण कौशल में होगा सुधार :- उदयभान


⭕डायट में जनपद स्तरीय जीवन कौशल प्रशिक्षण प्रारंभ


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर में पांच दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण उपशिक्षा निदेशक उदयभान के निर्देशन में उपप्राचार्य प्रभुराम चौहान ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवम पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया । जीवन कौशल प्रशिक्षण 50 50 शिक्षको के दो बैच में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रस्तावित दस कौशलों पारस्परिक संबंध , स्व जागरूकता, तनाव प्रबंधन, विवेकपूर्ण चिंतन आदि विषय पर दिया जा रहा है ।प्रशिक्षण के उद्देश्य, अर्थ, महत्व एवं जीवन कौशल की विद्यालय परिस्थिति में आवश्यकता पर नोडल समन्यवक सुमन तिवारी ने प्रकाश डाला गया। इस प्रशिक्षण के द्वारा प्राथमिक स्तर, उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चे किस प्रकार जीवन कौशल का विकास कर सकते हैं? शिक्षको को गतिविधि के द्वारा शिक्षकों को स्वजागरूक करने तनाव मुक्त रहने , पारस्परिक संबंध ,टीम भावना से कार्य करने हेतु गतिवधि कराई गई । उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य उदयभान ने कहा कि जीवन कौशल हमें विभिन्न परिस्थितियों में आने वाली चुनौतियों का सामना करने का दृष्टिकोण प्रदान करता है। जीवन कौशल प्रशिक्षण का मूल मंत्र बताया कि इस प्रशिक्षण के द्वारा जीवन को सरलतापूर्वक जिया जा सकता है। शिक्षक छात्रों के अंदर इन जीवन कौशलों को कैसे विकसित करे उन्हे प्रेरित किया । ।उपप्राचार्य प्रभुराम चौहान ने कहा यह प्रशिक्षण शिक्षको के लिए बहुत उपयोगी है इस प्रशिक्षण से बेहतर जीवन जीने की कौशल सीखेगे और बच्चो को बेहतर जीवन हेतु प्रेरित करेगे ।

कार्यक्रम संचालन हरिओम प्रताप यादव के द्वारा किया गया ।प्रशिक्षण का समन्वयन श्रीमती अंकिता सिंह एवं श्रीमती सुमन तिवारी तथा प्रशिक्षण के सन्दर्भदाता के रूप में शीला सिंह एवम पंकज चतुर्वेदी दिया जा रहा है । इस अवसर पर प्रवक्ता आलोक कुमार , राजवंत सिंह, नवल गुप्ता, बृजेशकुमार आदि उपस्थित रहे ।

7 views0 comments

コメント


bottom of page