top of page
Search
alpayuexpress

जीवनदायिनी ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी का हुआ उद्घाटन

जीवनदायिनी ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी का हुआ उद्घाटन

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


गाजीपुर - कासिमाबाद क्षेत्र के इटौरा में आज दिन शनिवार को जीवन दायिनी ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड की एजेंसी का उद्घाटन मुख्य अतिथि बालचंद्र राम (ग्राम प्रधान) , एवं विशिष्ट अतिथि रामजन्म राम द्वारा फीता काटकर किया गया । तत्पश्चात बाबा भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए , माल्यार्पण किया । इस कार्यक्रम के दौरान जीवन दायिनी ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सहित सम्मानित लोगों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया । तथा इस कार्यक्रम के दौरान डायरेक्टर जितेंद्र कुमार ने मौजूद सभी किसान भाइयों को ऑर्गेनिक खेती के बारे में जानकारी देते हुए , होने वाले लाभ एवं समय-समय पर उपलब्ध कराने की सुविधाओं को बताया । जो जीवन दायिनी ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड के तहत समाज में लोगों को जैविक ऑर्गेनिक खाद का प्रयोग करने हेतु रोग से मुक्त रहने की सलाह दिया । इस कार्यक्रम के दौरान रासायनिक खाद से हमारे खेतों के जितने सुक्ष्म लाभदायक जीव हैं , समाप्त होते जा रहे हैं , हमारी धरती माता दूषित होती जा रही हैं , इनको सही करने के लिए जैविक खेती का प्रयोग करने का उपाय बताया । जो प्रत्येक क्षेत्र में जीवन दायिनी ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से कासिमाबाद मऊ रोड यूनियन बैंक के सामने सम्मनपुर , बरही , रूहीपुर , जमानिया गाजीपुर में डीलरशिप खोला गया है । डीलरशिप के माध्यम से प्रत्येक क्षेत्र में गांव-गांव में जाकर अभियान चलाया जा रहा है कि क्षेत्र के समस्त किसान भाई ऑर्गेनिक खेती अपनाएं और विष मुक्त फसल उगाये । इस कार्यक्रम में विनोद कुमार , अच्छेलाल , साहब कुमार बिंद , अजय कुमार , ब्रजकिशोर राम , पंकज सिंह कुशवाहा , इत्यादि लोग मौजूद रहे । इस कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार मास्टर साहब ने किया । इस कार्यक्रम के अंत में अजय कुमार एवं कार्तिक चंद्र भारती सहायक डायरेक्टर ने आए हुए सभी अतिथियों एवं मुख्य अतिथि साहित्य सम्मानित लोगों का आभार प्रकट किया ।

1 view0 comments

Comments


bottom of page