जीबी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव के मौके पर ‘प्रारब्ध-2023’ का हुआ भव्य आयोजन
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव के मौके पर ‘प्रारब्ध-2023’ का भव्य आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिले की प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह व उपजिलाधिकारी डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने मां सरस्वती व ज्ञान भारती ट्रस्ट के संस्थापक स्व. अजय बरनवाल के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके पश्चात बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति व सामाजिक सुधार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसे लोगों ने भी जमकर सराहा।
प्रबन्धक सौम्य प्रकाश बरनवाल ने कहा कि समाज सुधार पर भी हम अपने विषयों को केंद्रित करते हैं। ताकि समाज से कुरीतियों का खात्मा हो सके। इसके पश्चात बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल की यूकेजी से 12वीं के बच्चों द्वारा भारत के विभिन्न प्रदेशों के प्रमुख व क्षेत्रीय त्योहारों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा हनुमान चालीसा, नवदुर्गा, ओम साईं राम, घूमर, महारास, लहरा दो...लहरा दो, महाभारत, बचपन से स्कूल तक का सफर, पंच तत्व, महिला सशक्तिकरण आदि पर आधारित शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भारत की विविधता दिखाते हुए अतुल्य भारत कार्यक्रम, बाल श्रम अपराध है पर आधारित, किसानों के लिए लाए गए बिल पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुए बच्चों ने सजीव मंचन किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा। बच्चों के हर कार्यक्रम को वहां मौजूद अभिभावकों व दर्शकों ने तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया। बच्चों ने हास्य नाटक भी प्रस्तुत किए। इसके पश्चात निदेशक प्रियंका बरनवाल ने विद्यालय की उपलब्धियों व भविष्य की कार्ययोजना के बारे में अभिभावकों व अतिथियों को जानकारी दी। बताया कि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हमारा स्कूल नई शिक्षा नीति के तहत अपने पाठ्यक्रमों को तकनीकी रूप से और सुदृढ़ कर रहा है। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि स्कूलों में ऐसे आयोजनों से प्रतिभागियों का सर्वांगीण विकास होता है। उपजिलाधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि काफी अरसे के बाद ऐसे कार्यक्रम देखने को मिले हैं। इस मौके पर नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला मंत्री सनाउल्लाह सिद्दिकी शन्ने, भाजपा के जिला महामंत्री दयाशंकर पाण्डेय, वरिष्ठ व्यवसायी अविनाश चंद्र बरनवाल, उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष सोनकर, अमित सिंह बंटी, आशु दुबे, विनीत जायसवाल, प्रधानाचार्य एके बरतरिया, विदेशी बाबा आदि रहे। संचालन कक्षा 12 के देवांश सिंह, 9वीं के आयुष यादव, 8वीं की कृतिका जायसवाल व 7वीं के दिव्यांशु रोमन ने किया। आभार प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल ने ज्ञापित किया।
Comments