जीबी इंटरनेशनल स्कूल में अभिनव सिन्हा ने पौधा रोपकर कर पौधरोपण प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
- alpayuexpress
- Aug 1, 2023
- 1 min read
जीबी इंटरनेशनल स्कूल में अभिनव सिन्हा ने पौधा रोपकर कर पौधरोपण प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा पहुंचे। जहां पौधरोपण के साथ ही उन्होंने फावड़ा चलाकर मिट्टी भी खोदी। इस दौरान स्कूल में एक साल तक चलने वाले पौधरोपण प्रतियोगिता का उन्होंने आम का पौधा रोपकर शुभारंभ किया। पौधरोपण के पश्चात उन्होंने बच्चों को पौधों की सुरक्षा के बाबत शपथ दिलाई और हर बच्चे को एक-एक पौधे की जिम्मेदारी सौंपी। प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल व प्रियंका बरनवाल ने उन्हें व चेयरमैन सुशीला सोनकर को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। बताया कि ये अभियान अब साल भर तक चलेगा।

अंत में जिन बच्चों के पौधे पेड़ बन जायेंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। निदेशक प्रियंका बरनवाल ने बताया कि आज का ये पौधरोपण कार्यक्रम हर बार से खास है। क्योंकि इसमें बच्चे द्वारा पौधरोपण करने के बाद उसी बच्चों को उस पौधे की देखरेख का पूरा जिम्मा सौंप दिया जाएगा। इसके बाद उस पौधे की प्रगति के आधार पर सीबीएसई द्वारा निर्देशित विषय संवर्धन का अंक दिया जाएगा। इसके अलावा बच्चों को साल के अंत में पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आम, अमरूद, नीम, शीशम, नीबू आदि के पौधे रोपे गए। इस मौके पर अमन सोनकर, हनुमान जायसवाल, अरविंद राय, शैलेष सिंह, विवेक कुमार, अशोक कांस्यकार आदि रहे। प्रधानाचार्य एके बरतरिया ने आभार ज्ञापित किया।
Comentarios