जिले में संचालित बाल सेवा योजना, स्पान्सरशिप, मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत लाभार्थियों की संख्या बढ़ाए जाने पर डीएम ने दिया जोर
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गुरूवार की शाम रायफल क्लब में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उप निदेशक/उपमुख्य परिवीक्षा अधिकारी वाराणसी मण्डल वाराणसी, रिजवाना सलाहकार यूनिसेफ एवं समिति के सदस्य/जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में बच्चों के सर्वागीण विकास के सम्बन्ध में चर्चा की गयी तथा जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जनपद में और संस्था संचालन हेतु स्वैच्छिक संस्थाओं से प्रस्ताव प्राप्त करने के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति दैनिक समाचार पत्रों में जारी करायी जाए। जनपद में संचालित बाल सेवा योजना, स्पान्सरशिप, मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत संचालित समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन अभियान चलाकर किया जाय, तथा लाभार्थियों की संख्या बढ़ायी जाए। यह भी निर्देशित किया गया कि जनपद में संचालित चाइल्ड लाईन से संबंधित कार्य जिला बाल संरक्षण इकाई, वन स्टाप सेन्टर के कार्मिक पूरी जिम्मेदारी से कार्य करना सुनिश्चित करें।
Comments