जिले में दौड़ी शोक की लहर!..असम में तैनात गाजीपुर के एक और लाल ने छोड़ी दुनिया,ब्रेन ट्यूमर से इलाज के दौरान हुई मौत
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
देवकली। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर क्षेत्र के रामपुर मांझा के मंझरियां गांव निवासी सेना के जवान का ब्रेन ट्यूमर से इलाज के दौरान निधन हो गया हो गया। इस बात की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गांव निवासी पंकज यादव लांस नायक थे और असम में तैनात थे। इस बीच उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया। जिसके बाद से ही उनका इलाज कोलकाता के आर्मी हॉस्पिटल में हो रहा था। इस बीच आज उनका निधन हो गया। जिसके बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। जवान 3 भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके निधन के बाद पत्नी समेत 2 मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रधान राजदेव ने बताया कि घटना का पता चलने के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है।
Commenti