जिले में आज हनुमान जयंती मनाई ,जगह-जगह जुलूस निकाले गए।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। जिले में आज हनुमान जयंती मनाई जा रही है। जगह-जगह जुलूस निकाले गए। इस मौके पर हनुमान भक्तों का रैला देखते ही बना। भक्तों का हनुमान जयंती पर उत्साह काफी अलग होता है। पुजारी रामेश्वर ने बताया कि रामभक्त हनुमान के जन्म को लेकर दो तरह की धार्मिक मान्यताएं हैं। एक मान्यता के अनुसार हनुमानजी का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हुआ था, वहीं इसके अलावा कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भी हनुमान जयंती मनाई जाती है। चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है तो वहीं कार्तिक महीने में हनुमान जयंती के रूप में। आज हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पूरे देश में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी मे गाजीपुर में श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल के द्वारा पिछले 15 सालों की भांति हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर एक जुलूस शहर का भ्रमण करते हुए प्राचीन हनुमान मंदिर पर पहुंचा, जहां पर भक्तों के द्वारा रामचरितमानस के पाठ के साथ ही साथ सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आज हनुमान मंदिर में काफी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालु दर्शन करने को लेकर लंबी-लंबी लाइनों में अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए दिखे। शक्ति और भक्ति के केन्द्र माने जाने वाले भगवान हनुमान लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं के आस्था के प्रतीक हैं।
Comments