जिले भर में आई फ्लू से पीड़ित मरीजों की बढ़ रही संख्या!...संक्रमित व्यक्ति स्वयं इलाज न करे:-डॉ अमरजीत यादव
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर शादियाबाद:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिले भर में मौसम परिवर्तन के साथ आई फ्लू के मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है ऐसे में जरूरत है कि लोग आंखों के संक्रमण से बचने के लिए सावधानियां बरतें इस बाबत शिवांगी नेत्र परीक्षण एवं चश्मा घर के एमडी डॉक्टर अमरजीत यादव से जब इसको लेकर बात किया गया तो उन्होंने बताया की आई फ्लू से पीड़ित व्यक्ति या मरीज स्वयं डॉक्टर ना बने अपने मन से ना तो दवा खरीदे ना ही आंखों में दवा डालें वह आंख के लिए खतरनाक हो सकता है
यह इतना खतरनाक है कि खुद से इलाज करने को आंख की रोशनी भी जा सकती है इसलिए सावधानी बरतें डॉ अमरजीत यादव ने ये भी बताया की जहां तक हो सके पीड़ित व्यक्ति को अपनी आंख को पानी से बार-बार धोते रहना चाहिए संक्रमित व्यक्ति को अपनी तकिया रुमाल तौलिया के प्रति भी सतर्क होना होगा।ताकि इसका इस्तेमाल कोई और ना कर सके ये संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि संक्रमित व्यक्ति काले चश्मे का प्रयोग करें।
Comments