"जिले का गौरव बने पंचम सिंह"!...एक पेड़ मां के नाम महावृक्षा जन अभियान पर ग्राम प्रधान ने किया वृक्षारोपण।।
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
प्रतिनिधि पंचम सिंह की जरूरतमंद ग्राम वासियों को सहयोग:- अन्त्येष्टि स्थल पर ग्राम वासियों को नहीं करना होगा अंतिम संस्कार पर खर्च।
जुलाई शनिवार 20-7-2024
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आज पूरे प्रदेश में चल रहें महावृक्षा जन अभियान मां के नाम एक पेड़ माननीय मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी जी के आवाहन में मनिहारी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत यूसूफपूर में सात हजार पेड लगाने का अभियान को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंचम सिंह (ब0 समाज सेवि मनिहारी) व मुख्य अतिथि विवेक वर्मा (सहायक प्रबंधक) उद्योग विभाग गाजीपुर द्वारा आज इस अभियान को ग्राम पंचायत यूसूफपुर में नव निर्मित श्मशान स्थल पर वृक्षारोपण अपनें कर कमलों द्वारा कर शुभारम्भ किया।
आपको बता दें कि अपने ग्राम वासियों को बहुत बड़ा सौगात देते हुए पंचम सिंह के द्वारा सरकार के द्वारा गंगा प्रदुषण पर्यावरण सुरक्षा व भागते भूगभ॔ को रोकने हेतु व कमजोर असहाय व गरीब मदद में गांव वासियों के परिवार में हुए आकस्मिक निधन या पूण॔ समय पर हुई मृत्यु पर अन्त्येष्टि क्रिया हेतु गाजीपुर बनारस में जाने पर पड़ने वालें आर्थिक बोझ व समय की बचत हेतु इस सौगात की घोषणा कि जो भी परिजन अपने घर के सदस्य की मृत्यु पर शवदाह अपनें गांव के अन्त्येष्टि स्थल पर करता है उसे लकड़ी से लेकर दशांग घी चन्दन करायल अगरबत्ती व अन्य लगने वाले वस्तु का पूरा खर्च हम उठायेगें व मृतका के त्रयोदशाह व ब्रम्हभोज में लगने वालें गैस सिलेण्डर जितना लगेगा वह हम उसे सहयोग में देंगें व गांव के सव॔ धर्म सर्व समाज के बेटी की शादी में लगनें वालें सिलन्डर का पूरा खर्च मेरे तरफ से नि: शुल्क दिया जायेगा। जिसे मैं पहलें से भी तीन वर्षो से देतें आया हूं।
और जब तक मैं ग्राम प्रधान रहुंगा तब तक यह सहयोग जारी रहेगा। इस कार्यक्रम के आयोजक सहयोगी राजेश जायसवाल (कार्यकारी अध्यक्ष) श्री टंडा वीर बाबा "टंडेश्वर महादेव" मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट ने अपने ग्राम वासियों से अपने मां के नाम अपने पूव॔जों की स्मृति में महावृक्षा जन अभियान में एक वृक्ष लगानें हेतु आंगे आने की अपील की।
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से विश्वकवि जनार्दन सिंह "सवो॔दय" रामरतन सिंह "पिन्टू" प्रमोद दुबे रामअवध गुप्ता सतेन्द्र तिवारी "पप्पू" दिनेश दुबे हरेन्द्र मौर्या बिजयी सिंह अलका सिंह ग्राम पंचायत सचिव कृष्णा सिंह रितिक दुबे मूलचन्द मासूम व मंदिर के पूजारी शिव बाबा सहित अन्य तमाम सम्मानित लोंग उपस्थित रहें।
Comentários