top of page
Search
  • alpayuexpress

जिलेवासियों की ऐसी दिवानगी,20 व 21मई को फैन पार्क में दस हजार क्रिकेट प्रेमी देखेगे मैंच

जिलेवासियों की ऐसी दिवानगी,20 व 21मई को फैन पार्क में दस हजार क्रिकेट प्रेमी देखेगे मैंच


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर। पूरे देश में टाटा आईपीएल की दिवानगी चरम पर है। जनपदवासियों को टाटा आईपीएल खेल के स्‍टेडियम का आनंद अब 20 व 21 मई को स्‍वामी सहजानंद पीजी कालेज में आयोजित टाटा आईपीएल फैन पार्क में मिलेगा। करीब दस हजार लोगों को निशुल्‍क सजीव प्रसारण दिखाने के लिए बीसीसीआई द्वारा आयोजित फैन पार्क में व्‍यावस्था की जा रही है। इस संदर्भ में प्रबंधक एल्‍विन गायकवाड़ ने बताया कि इस बार पूरे देश में बीसीसीआई की तरफ से 45 शहरों में टाटा आईपीएल फैन पार्क आयोजित किये जा रहे हैं। यूपी में तीन शहरों मेरठ, आगरा व गाजीपुर शहर में इसका आयोजन होगा। गाजीपुर में यह तीसरी बार टाटा आईपीएल फैन पार्क का आयोजन हो रहा है। 20 मई को दिल्‍ली कैपिटल्‍स बनाम चेन्‍नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राईडर्स बनाम लखनऊ सुरप जाइंट्स के बीच मैच होगा। 21 मई को मुंबई इंडियंस बनाम सनराईजर्स हैदराबाद औश्र रायल चैलेंजर बैंगलोर बनाम गुजरात टाईटंस के बीच मैच होगा। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के मुख्य संरक्षक व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल के सदस्य तथा टाटा आईपीएल के स्थानीय अधिकृत लाईजनिंग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि 20 मई से शुरू होने वाले दो दिवसीय फैन पार्क के लिए आयोजन स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान पर तैयारियां जोर-शोर से अपने अंतिम चरण में है | उन्होंने बताया कि बुजुर्गों, महिलाओं, युवतियों युवाओं व बच्चों सहित समाज के सभी आयु वर्ग के क्रिकेट प्रेमियों के मनोरंजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं | उन्होंने मंडल के अंतर्गत आने वाले तीनों जनपदों के प्रभारियों से अपील कि वह अपने-अपने जनपदों से अधिक से अधिक संख्या में क्रिकेट प्रेमियों को प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करें | चूँकि सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए निजी कारणों से स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद लेना संभव नहीं होता है | उनके इसी मनोदशा को देखते हुए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने आईपीएल फैन पार्क का आयोजन कर क्रिकेट से जोड़े रखने का अनूठा तरीका निकाला है | उन्होंने बताया कि फैन पार्क का उद्घाटन जनपद की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के कर-कमलों द्वारा होगा तथा उन्हीं के हाथों लकी ड्रा निकाला जायेगा | अगले दिन दिनांक 21 मई को एमएलसी चंचल सिंह जनपद के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में शामिल हो शांतिपूर्ण आईपीएल का लुफ्त उठायें | फैन पार्क में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रहेगा | इस फैन पार्क में सभी वर्ग के लिए मनोरंजन के लिए काउंटर लगाया गया है।

2 views0 comments

Comentarios


bottom of page