जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन!...मुख्य अतिथि के रुप में उपस्तिथ रहे उप जिलाधिकारी सेवराई संजय यादव
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जमानिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवैथा में साधु जी का कुटिया पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। वही प्रतियोगिता का नर्सरी कहा जाने वाला ग्राम देवैथा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्तिथ उप जिलाधिकारी सेवराई संजय यादव ने कहा कि आज बढ़ती हुई प्रतियोगिता के माहौल में सभी बच्चों को प्रतियोगी होना अति आवश्यक है। वही कार्यक्रम संचालन कर रहे मुस्लिम राजा खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 945 बच्चे एवं बच्चियों ने हिस्सा लिया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान देवैथा हाजी गयासुद्दीन खान, समाज सेवक अरविंद यादव एवं प्रधान प्रतिनिधि रामपुर फूफूआव सैफ खान एव सुधीर मौर्या कैरियर प्वाइंट मौजूद रहे। कार्यक्रम के वक्ता के रूप में शामिल आसिफ, तौसीफ गोया एवं मास्टर खालिद खान रहे। साथ-साथ मंच संचालन का कार्यभार मुस्लिम राजा खान ने संभाला। ज्ञात हो को कार्यक्रम का अयोजन राकेश कुमार , नरेन्द्र चौधरी, सुमित प्रजापति एव अमित प्रजापति थे। प्रतियोगिता को तीन ग्रुप में बांटा गया था जिसमें लड़का एवं लड़कियों का अलग-अलग ग्रुप था। कक्षा 3 से 5 ग्रुप C, कक्षा 6 से 8 ग्रुप B और कक्षा 9 से 12 ग्रुप A रहा। इस अवसर पर अमजद खान , सुबहान खान , skbm, मोईन खान QEC , सिबगत खान UPS , धर्मराज सिंह , याशिर खान , अख्तर खान , मिन्हाज खान , फिरोज अहमद , विपिन प्रजापति के साथ गांव एव इलाके के सैकड़ों लोग मौजुद रहे।
Comments