जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई संपन्न
अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाज़ीपुर। जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा महुआबाग गाज़ीपुर में परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्ता संवर्धन एवं ससमय निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव की अध्यक्षता में खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक एवं एसआरजी की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर हेमंत राव द्वारा मुख्य रूप से डीबीटी ऐप एवं कायाकल्प पर ध्यान देने का निर्देश देते हुए परिषदीय बच्चों का यूनिफार्म पहने हुए फोटो को प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने, शिक्षा सत्र 2023- 24 के प्रारंभ होते ही निशुल्क पाठ्य पुस्तक का विद्यालय स्तर पर ससमय वितरण, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर्स पर शत प्रतिशत संतृप्तिकरण,कम्पोजिट ग्रांट 2022- 23 की धनराशि का पीएफएमएस के माध्यम से शत प्रतिशत उपभोग,यू-डायस प्लस 22- 23 की समीक्षा आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए एजेंडा बिंदुओं में लंबित कार्यों को अबिलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त ब्लॉक द्वारा बनाई गई निपुण विद्यालय कार्य- योजना के अनुसार कार्य करते हुए ससमय अंतर्गत जनपद को निपुण जनपद बनाने हेतु विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया गया। दीक्षा के प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु कार्य योजना निर्माण और उसे संपादित करने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त समीक्षा बैठक में समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक तथा एसआरजी उपस्थित रहे।
Comments