top of page
Search
  • alpayuexpress

जिला पंचायत गाजीपुर उत्तर प्रदेश के वसूली में बना नंबर वन

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


जिला पंचायत गाजीपुर उत्तर प्रदेश के वसूली में बना नंबर वन


सुभाष कुमार जिला पत्रकार


खबर गाजीपुर जिले से हैं । जहां जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह ने आज दिन बृहस्‍तपतिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि जिला पंचायत गाजीपुर की आमदनी में वृद्धि हुई है, पहले यह एक करोड़ था , अब लगभग 4 करोड़ 50 लाख करोड़ रूपया हो गया है। राजस्‍व वसूली के मामले जिला पंचायत गाजीपुर यूपी में नंबर वन है। जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह ने बताया कि 15 वां वित्‍त आयोग से मिली धनराशि से सभी विकास खंडो में सीसी रोड, नाली, मिट्टी का खड़ंजा, ढक्‍कनदार नाली, लेपन, तलाब का सुंदरीकरण व सामुदायिक शौचालय के 141 कार्यो को 24 करोड़ 11 लाख रूपये से कराया जा रहा है। इसी तरह पंचम राज्‍य वित्‍त आयोग के धनराशि से सभी विकास खंडो में सीसी / मिट्टी खड़ंजा, नाली और लेपन कार्य के 186 कार्यो को 27 करोड़ 4 लाख रूपये के लागत से कराया जा रहा है। तत्पश्चात उन्‍होने कहा कि गाजीपुर के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह ने बताया कि जिला पंचायत गाजीपुर के कार्यालय का ध्‍वस्‍तीकरण कर यहां पर बहुमंजिला कार्यालय निर्माण का प्रस्‍ताव शासन से स्‍वीकृति स्‍तर पर है । तथा तहसीली स्‍कूल में शॉपिंग कम्‍प्‍लेक्‍स बनाया जायेगा। इसी क्रम में मुडवल में जिला पंचायत गाजीपुर की नौ विघा जमीन है , जिसका सीमांकन हो रहा है, वहां पर मैरेज हाल तथा अन्‍य व्‍यावसायिक कम्‍प्‍लेक्‍स बनाये जायेगे । जिससे कि गरीबो को बहुत ही कम किराये पर मैरेज हाल और बेरोजगारो को रोजगार मिल सकेंगा। इस अवसर पर भाजपा युवा नेता पंकज सिंह चंचल, अपर मुख्‍य अधिकारी सुजीत मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

1 view0 comments

Comments


bottom of page