top of page
Search
alpayuexpress

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी की सूचना से!...दिव्यांगों में मचा हड़कंप,तीन हजार दिव्यांगों की रुक सकती हैं पेंशन

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी की सूचना से!...दिव्यांगों में मचा हड़कंप,तीन हजार दिव्यांगों की रुक सकती हैं पेंशन


अमित उपाध्याय पत्रकार (यूपी हेड)


नवम्बर गुरुवार 28-11-2024

गाजीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित दिव्यांग पेंशन कुष्ठावस्था पेंशन में जनपद गाजीपुर के लगभग तीन हजार दिव्यांग लाभार्थीयों का आधार कार्ड पेंशन से हट जाने के कारण पेंशन आहरित किया जाना संभव नही हो पा रहा है। जिसमें भदौरा मे 171, भॉवरकोल में 192, देवकली मे 166, सदर मे 137, जखनियां में 173, करण्डा में 131, कासिमाबाद में 233, मनिहारी मे 132, मरदह में 218, मोहम्मदाबाद मे 252, रेवतीपुर में 151, सादात मे 126, सैदपुर मे 131, बाराचवंर मे 150, बिरनो मे 120, जमानियां मे 249 है। उन्होने जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जिनका वर्तमान मे दिव्यांग पेंशन, कुष्ठावस्था पेंशन रूका हुआ है उन लाभार्थीयों से अनुरोध किया है कि अपने पेंशन संबंधित बैंक शाखा मे जाकर एन0पी0सी0आई0 कराने के साथ बैंक पासबुक, आधार कार्ड की छायाप्रति जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय विकास भवन गाजीपुर कमरा नं0 43 में किसी भी माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे रूकी हुई दिव्यांग पेंशन आहरित किया जा सकें।

5 views0 comments

Comments


bottom of page