top of page
Search
alpayuexpress

जिला कार्यकारिणी के गठन की घोषणा के पश्चात आज पार्टी कार्यालय समता भवन पहुंचे नवमनोनीत जिला उपाध्यक्

जिला कार्यकारिणी के गठन की घोषणा के पश्चात आज पार्टी कार्यालय समता भवन पहुंचे नवमनोनीत जिला उपाध्यक्ष आमिर अली


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिला कार्यकारिणी के गठन की घोषणा के पश्चात आज पार्टी कार्यालय समता भवन पहुंचे नवमनोनीत जिला उपाध्यक्ष आमिर अली और रविन्द्र प्रताप यादव, जिला महासचिव कन्हैया लाल विश्वकर्मा, जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव और सदर विधानसभा के अध्यक्ष तहसीन अहमद और महिला सभा की जिलाध्यक्ष विभा पाल का जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने माल्यार्पण कर और उन्हें मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने इन मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि इनके मनोनयन से पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि संगठन में सभी जाति और धर्म के लोगो को जोड़ने का प्रयास किया गया और खासकर संगठन में उन लोगो को तवज्जो दी गई है जो पार्टी के प्रति समर्पित और दल के कर्मठ सिपाही रहे हैं। उन्होंने कहा कि पद शोभा की चीज नहीं है बल्कि यह जिम्मेदारी का एहसास कराती है। उन्होंने कहा कि आज जब देश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है,देश की जनता मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार,लचर कानून व्यवस्था, कमजोर अर्थव्यवस्था के चलते त्रस्त और पस्त है। लेकिन भाजपा सरकार संवेदनहीन बनी हुई है।उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की पुलिस का रवैया बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि पुलिस रक्षक के बजाय भक्षक की भूमिका में हैं। प्रदेश की पुलिस आपराधिक मामलों में तो उसकी भूमिका संदिग्ध है ही बल्कि वह खुद डकैती भी कर रही है। उन्होंने गाजीपुर के रजिस्ट्री आफिस (उपनिबंधक कार्यालय)को दीवानी परिसर से बाहर ले जाने पर जिला प्रशासन की कार्यवाही की कठोर निंदा किया। उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से संवेदनहीन हो गया है। पिछले दिनों हड़ताल पर गये अधिवक्ताओं से जिला प्रशासन ने यह वादा किया था कि हर हाल में रजिस्ट्री दफ्तर कचहरी परिसर में ही रहेगा । उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री दफ्तर कचहरी परिसर से बाहर जाने से जमीन खरीदने और बेचने वालों के साथ साथ अधिवक्ता,डीड राइटर और स्टाम्प विक्रेता सभी परेशान हो जायेंगे और रजिस्ट्री दफ्तर के बाहर जाने की वजह से दफ्तर के इर्द-गिर्द रहने वाले दुकानदारों की भी रोजी-रोटी प्रभावित होगी।

6 views0 comments

Comments


bottom of page