जिला कारागार में सम्पन्न हुई निरूद्ध बंदियों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों का सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में 75 बंदियों ने प्रतिभाग किया।
जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा के निर्देशन में सम्पन्न इस परीक्षा का उद्देश्य जेल मे निरूद्ध बंदियों के बीच शैक्षिक गतिमविधियों को बढ़ावा देकर उनके अन्दर समसामयिक घटनाओं एवं सामान्य जानकारियों के प्रति जागरूक करना रहा। जिला बताया गया कि जेलअधीक्षक के निर्देश पर समय-समय पर निरूद्ध बंदियों को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे खेल, योगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला, निबन्ध लेखन कार्यक्रमों के माध्यम से उनके अन्दर छिपे प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
इस अवसर पर कारागार अधीक्षक हरिओम शर्मा, प्रभारी कारापाल रविन्द्र सिंह यादव, डिप्टी जेलर कमलचन्द के अलावा शिक्षाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अभय कुमार मौर्य ने अपना सहयोग प्रदान किया।
Bình luận