top of page
Search
alpayuexpress

जिलापंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे!...जिला पंचायत के कार्यों में भरपूर भ्रष

जिलापंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे!...जिला पंचायत के कार्यों में भरपूर भ्रष्टाचार ,नाले का घटिहा निर्माण


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


मनिहारी।खबर गाजीपुर से है जहां मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत ओझिपुर ग्राम सभा चढ़ा जिला पंचायत के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा, जिला पंचायत द्वारा नाली निर्माण काम में घटिया मटेरियल किया जा रहा आप को बतादे की सफेद बालू भस्सी व घटिहा किस्म की ईट से हुआ पूरे नाली का निर्माण जिसका भुगतान 20 लाख रुपये होना है अभी नाली निर्माण हुवा ही नहीं आधे से ज्यादा नाली हो गयी ध्वस्त ओझिपुर ग्राम सभा के लोग हुए लामबंद लगा दिया ठेकेदार व जिलापंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के नाम से मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं घटिया काम बंद करें इस विषय पर वहां के लोगों ने बताया कि उनके यह जो नाली निर्माण हो रही है वह जमीन से ऊपर है उसमें नहीं कभी हम लोगों का पानी जा पाएगा नहीं सही निर्माण हो रहा है सफेद बालू व भस्सी से किया जा रहा नाले का निर्माण एक छोर पर 200 मीटर और दूसरे छोर पर 700 मीटर हो रहा बस्ती में निर्माण वहां के लोगों ने कहा था कि एक नंबर ईंट व लाल बालू से नाली की जोड़ाईया करें मगर उन्होंने जबरदस्ती सफेद भालू भस्ती से पूरे नाले को जुड़वा दिया इस विषय पर जिला पंचायत जेइ सुशील सिंह से पूछा गया कि कितने का प्रोजेक्ट है और किस फर्म से भुगतान होना है और क्या मटेरियल लगेगा तो उन्होंने बताया कि लाल बालू व एक नंबर की ईट से निर्माण होना है मगर उन्हें यह नहीं पता कि किस फर्म से भुगतान होगा और कितना होगा।

2 views0 comments

Comentarios


bottom of page