top of page
Search
alpayuexpress

जिलाधिकारी ने ली विकास खण्डो की प्रगति समीक्षा बैठक!... कम प्रगति वाले विकास खण्डो पर डीएम ने नाराजग

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


जिलाधिकारी ने ली विकास खण्डो की प्रगति समीक्षा बैठक!... कम प्रगति वाले विकास खण्डो पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकास खण्डो की प्रगति समीक्षा बैठक गुरूवार को देर शाम राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राज्य सरकार द्वारा जनपद के छः आकांक्षात्मक विकास खण्ड रेवतीपुर, सादात, देवकली, बाराचवर, विरनो, मरदह जिसका चयन प्रदेश के 100 आकांक्षात्मक विकास खंड के रूप में किया है उसमें कराये जा रहे कार्यो की विस्तृत समीक्षा की तथा कम प्रगति वाले विकास खण्डो पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 17 विभागो के लक्षित इंडिकेटर्स पर शत-प्रतिशत कार्य कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि प्रदेश के 100 आकांक्षात्मक विकास खण्डो में सादात प्रदेश में 17 वे रैंक, बिरनो 25वे, देवकली 36 वे, रेवतीपुर 59 वे तथा मरदह 69 तथा बाराचवर सबसे पीछे 89 रैंक पर स्थित है। उन्होने कहा कि आकाक्षात्मक विकास खण्डो में स्वास्थ्य, कुपोषण, जल संसाधन, शिक्षा, कौशल विकास, वित्तीय समावेशन, कृषि, आधारभूत अवसंरचना सहित कई ऐसे मानक हैं जिन पर व्यापक स्तर पर काम किये जाने की आवश्यकता है। उन्होने मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, कौशल विकास सहित विभिन्न पैरामीटर्स पर व्यापक कार्य कराते हुए प्रदेश मे चयनित आकाक्षांत्मक विकास खण्डो मे टॉप छः में स्थान बनाने की बात कही। उन्होंने समस्त अधिकारियों को शासन की नीति के अनुरूप आकाक्षात्कम विकास खण्डा में विकास कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि ये कार्य शासन की शीर्ष प्राथमिकता का विषय है। आकांक्षात्मक ब्लॉक को लेकर मुख्यमंत्री बेहद गंभीर हैं और इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। इसमें लापरवाही मिलने पर कार्यवाई तय है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page