जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति के तहत!...गांव की महिलाओं तथा विभिन्न स्कूल की छात्राओं को चौपाल का आयोजन कर किया जागरूक
रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सदर कोतवाली क्षेत्र के गांधी पार्क में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा मिशन शक्ति के तहत चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों, गांव की महिलाओं तथा विभिन्न स्कूल की छात्राओं, बालिकाओं, एएनएम, आशा कार्यकर्त्री, बीसी सखी तथा थाना क्षेत्र के सभी ग्राम प्रहरियों को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बच्चियों एवं महिलाओं को उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं शक्ति मित्र महिला पुलिस कर्मियों को सूचना देने के लिए जागरूक किया गया।
इस दौरान छात्राओं एवं महिलाओं को महिला संबंधित सभी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जैसे 1090, 1076, 1098, 181, 112, 102 और 108 के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्हें यह भी बताया गया कि इन नंबरों पर आपकी शिकायत सुनने के लिए महिला कर्मी को ही नियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने वहां उपस्थित महिलाओं से उनकी विभिन्न समस्याओं को भी सुना गया तथा उसके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, कोतवाली क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थें।
Comments