top of page
Search
  • alpayuexpress

जिलाधिकारी के आदेश पर!..भड़सर सहित नसरतपुर में पुलिस की मौजूदगी में चलाया गया बुलडोजर

जिलाधिकारी के आदेश पर!..भड़सर सहित नसरतपुर में पुलिस की मौजूदगी में चलाया गया बुलडोजर


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बिरनो थाना क्षेत्र के नसरतपुर एवं भडसर बाजार में बाबा का एक बार फिर बुल्डोजर चलाया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिग्रहण में मौजा पिरथीपुर के गाटा संख्या 46 ख जो रकबा 80 एयर भूमि अधिग्रहण की गई थी । जिसपर राष्ट्रीय सहारा पेपर के पत्रकार लल्लन सिंह यादव का वर्षों से उक्त भूमि पर उनका मकान बाउंड्री वॉल , पेड़ , हैंड पाईप व मकान स्थित रहा है। वाउंद्री वाल व मकान की फाइल एक साथ 2022 में ही लेखपाल आमोद सिंह को जमा कर दी गई । एक साल बीतने के बाद 29 दिसंबर को एन एच आई व नायब तहसीलदार राहुल सिंह द्वारा बुलडोजर चलाया गया । जिसपर पीड़ित पत्रकार लल्लन सिंह यादव ने विरोध किया । कि हमारा पेमेंट नहीं हुआ है , कैसे अतिक्रमण हटाया जाएगा । तो अधिकारी व कर्मचारी द्वारा रोक दिया गया । प्रार्थी द्वारा दूसरे दिन जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र दिया गया। उन्होंने आदेशित किया की प्रार्थी का शीघ्र भुगतान किया जाय ।

तत्पश्चात आदेश के बाद दूसरे दिन बाउंड्री वॉल का पैसा खाते में आ गया। लेकिन मकान का पैसा एडीएम साहब ने भुगतान नहीं किया गया । तो पीड़ित ने फिर से डीएम साहब को मकान के भुगतान के लिए प्रार्थना पत्र हाथो हाथ व रजिस्टर्ड द्वारा दिया गया। उन्होंने आदेशित भी किया कि मकान का भुगतान शीघ्र किया जाय । लेकिन फिर भी एडीएम साहब के चहेते ने रिश्वत न देने के एवज में फाइल दबा दी गई। और उनके चहेते सेवानिवृत कर्मचारी सुरेश सिंह ने कहा की 30 % कमीशन देंगे , तब भुगतान होगा । साबुत के तौर पर रिश्वत मांगने का प्रार्थी के पास वीडियो भी उपलब्ध है । जिसपर आज दिन शुक्रवार को बिना सूचना दिए , कार्यदाई संस्था व एन.एच.आई.ने कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में मरदह , विरनो , जंगीपुर , नोनहरा , कासिमाबाद , शादियाबाद , दुल्लहपुर थानो की फोर्स के साथ एक प्लाटून पीएसी व अग्नि शासक व कई लेखपाल लोगों द्वारा प्रार्थी का मकान बुलडोजर चलवाकर गिरा दिया गया । जिस पर जिलाधिकारी महोदय से पीड़ित ने शीघ्र मकान के भुगतान के लिए अपील की है।


2 views0 comments

Comments


bottom of page