top of page
Search
  • alpayuexpress

जिलाधिकारी के आदेश पर बाजारों में खाद्य पदार्थ विभाग का छापा!..कई सामग्री के लिए गए नमूने

जिलाधिकारी के आदेश पर बाजारों में खाद्य पदार्थ विभाग का छापा!..कई सामग्री के लिए गए नमूने


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् गाजीपुर के निर्देशन में नवरात्रि/दशहरा पर्व के अवसर पर अभियान चलाकर कुल 07 नमूना संग्रहित किया गया,  वार्ड मीरन शाह चट्टी तहसील के पीछे मुहम्मदाबाद गाजीपुर स्थित डेयरी से पनीर का 01 नमूना एवं दूध का 01 नमूना। सब्जी मण्डी मुहम्मदाबाद गाजीपुर स्थित लड्डन के प्रतिष्ठान से मखाना का लावा का 01 नमूना। सब्जी मण्डी मुहम्मदाबाद गाजीपुर स्थित राजेश प्रसाद के प्रतिष्ठान से मखाना का लावा का 01 नमूना। खटिया मण्डी मुहम्मदाबाद गाजीपुर स्थित सरवर अंसारी के प्रतिष्ठान से मूॅगफली के दाने का 01 नमूना। कुण्डेश्वर मुहम्मदाबाद गाजीपुर स्थित माखन भोग स्वीट्स के प्रतिष्ठान से बर्फी का 01 नमूना। कुण्डेश्वर मुहम्मदाबाद गाजीपुर स्थित अरूण कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान से साबूदाना का 01 नमूना। संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। नमूना संग्रह की कार्यवाही आर0पी0 सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों अवधेश कुमार, गुलाब चन्द गुप्त, समला प्रसाद यादव, राजीव कुमार सिंह एवं विरेन्द्र यादव की टीम द्वारा की गयी।

3 views0 comments

Kommentarer


bottom of page