top of page
Search

जिलाधिकारी के आदेश पर!..खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मारा छापा,सैकड़ों लीटर की तेल किया सीज

alpayuexpress

जिलाधिकारी के आदेश पर!..खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मारा छापा,सैकड़ों लीटर की तेल किया सीज


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिलाधिकारी के आदेश पर प्रदेश में आगामी होली पर्व के अवसर पर जनपद में आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर डॉ. दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) गाजीपुर के साथ वार्ता की गयी, जिसमें अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) गाजीपुर द्वारा कार्यवाही किये जाने वाले प्रतिष्ठान/स्थल की गोपनीय रेकी कराये जाने का निर्देश दिया गया.

विभागीय अधिकारियों द्वारा रेकी किये जाने के पश्चात घटनास्थल/प्रतिष्ठान द्वारा खाद्य तेल-सरसों का तेल, विभिन्न प्रकार के रिफाइण्ड की पैकिंग किये जाने की पुष्टि हुई, तत्पश्चात अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) गाजीपुर के निर्देशन में आरसी पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य) के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा विपिन कुमार चौरसिया नायब तहसीलदार मुहम्मदाबाद एवं थाना मुहम्म्दाबाद के निरीक्षक एवं हमराहियों के सहयोग से छापा मार कर मछली बाजार युसुफपुर मुहम्मदाबाद गाजीपुर स्थित तुफैल अहमद पुत्र मो. अली हसन के प्रतिष्ठान का निरीक्षण आज किया गया, मौके पर खाद्य तेल (सरसों का तेल, विभिन्न प्रकार के रिफाइण्ड की पैकिंग अन्य कम्पनियों के खाली टिन में की जा रही थी.

निरीक्षण के उपरान्त मिलावट का संदेह होने पर जॉच हेतु खाद्य पदार्थ सरसों के तेल एवं विभिन्न प्रकार के रिफाइण्ड आयल के 05 नमूनें जॉच हेतु संग्रहित किये गये तथा खाद्य पदार्थ सरसों का तेल 216 टिन (प्रत्येक 15 लीटर) एवं विभिन्न प्रकार के रिफाइण्ड आयल 131 टिन (प्रत्येक 15 लीटर) रू-617310/- सीज/जब्त किया गया, विवरण निम्नवत है-

सरसों का तेल (बिना ब्राण्ड) का 01 नमूना संग्रह किया गया एवं 86 टिन (प्रत्येक 15 लीटर) अनुमानित मूल्य 167700/- सीज/जब्त किया गया, सरसों का तेल (आजाद ब्राण्ड/जयश्री ब्राण्ड) का 01 नमूना संग्रह किया गया एवं 130 टिन (प्रत्येक 15 लीटर) अनुमानित मूल्य 253500/- सीज/जब्त किया गया, रिफाइण्ड राइस ब्रान आयल का 01 नमूना संग्रह किया गया एवं 42 टिन (प्रत्येक 15 लीटर) अनुमानित मूल्य 66150/- सीज/जब्त किया गया, रिफाइण्ड पामोलिन आयल का 01 नमूना संग्रह किया गया एवं 47 टिन (प्रत्येक 15 लीटर) अनुमानित मूल्य 70300/- सीज/जब्त किया गया एवं रिफाइण्ड सोयाबीन आयल का 01 नमूना संग्रह किया गया एवं 42 टिन (प्रत्येक 15 लीटर) अनुमानित मूल्य 59660/- सीज/जब्त किया गया.

संग्रहित नमूनें जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उप्र, प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी. खाद्य सचल दल में आरपीसिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, गुलाबचन्द गुप्त, समला प्रसाद यादव, राजीव कुमार सिंह एवं विरेन्द्र यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण गाजीपुर सम्मिलित रहें.

4 views0 comments

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page