जिलाधिकारी के आदेश पर!...खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दुकानों पर छापा मारकर खाद्य पदार्थों का किया निरीक्षण
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर होली में जनपद में आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो इसको लेकर आर0सी पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य) के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर0पी सिंह नेतृत्व में सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दुकानों पर छापा मारकर खाद्य पदार्थों का निरीक्षण किया।
इस दौरान खाद्य पदार्थों के 6 नमूनें जॉच हेतु संग्रहित किये। खाद्य पदार्थ रंगीन चुस्की 70 किलोग्राम नष्ट कराया गया। लिए गए नमूनें जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0, प्रेषित किये जा रहें है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। छापेमारी के दौरान दुकानदारों में अफरा तफरी मची रही। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के खाद्य सचल दल का नेतृत्व आर0पी सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। छापेमारी टीम में गुलाबचन्द गुप्ता, अवधेश कुमार, समला प्रसाद यादव, राजीव कुमार सिंह एवं विरेन्द्र यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित रहें।
Comments