जिलाधिकारी के आदेश पर!..खाद्य विभाग ने अभियान चलाकर नगर के कई दुकानों से खाद्य पदार्थ के लिए नमूने
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आयुक्त,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ एवं जिलाधिकारी आर्यखा अखौरी के आदेश पर आरसी पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य) के निर्देश पर जनपद में मंगलवार और बुधवार को आगामी चैत्र नवरात्र पर्व को लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में मिलावटी एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर नवरात्र के अवसर पर तैयार होने वाले भोग/प्रसाद, सिंघाडे का आटा, कुट्टू का आटा व फलाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु अभिसूचना आधारित प्रभावी प्रवर्तन/विशेष अभियान चलाकर कुल 6 नमूना लिया गया। चोचकपुर मोड़ नन्दगंज स्थित जेयस किराना स्टोर प्रतिष्ठान से किशमिश का 1 नमूना, चोचकपुर मोड़ नन्दगंज स्थित पानीफल गुप्ता के प्रतिष्ठान से मखाना का 1 नमूना, पश्चिम रेलवे क्रासिंग नन्दगंज स्थित अर्द्ध सैनिक कैन्टीन प्रतिष्ठान से किंग मखाना का 1 नमूना, काजीटोला स्थित रामजी एण्ड कम्पनी के प्रतिष्ठान से हनी (वैद्यनाथ ब्राण्ड) का 1 नमूना, झण्डातर, मारकीनगंज स्थित तारा प्रसाद राजेश कुमार के प्रतिष्ठान से घी (गोवर्धन ब्राण्ड) का 1 नमूना, झण्डातर, मारकीनगंज स्थित पारसनाथ यादव के प्रतिष्ठान से मखाना का 1 नमूना खाद्य विभाग द्वारा लिया गया। लिए गए नमूनें को खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया। जॉच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवधेश कुमार, राजीव कुमार सिंह एवं समला प्रसाद यादव तथा शिवकुमार पटेल शामिल रहे।
ความคิดเห็น