जिलाधिकारी की अध्यक्षता में!...धान क्रय केन्द्रो पर धान क्रय से सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सम्पन्न
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में धान क्रय केन्द्रो पर धान क्रय से सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को सम्पन्न हुआ। बैठक में बताया कि जनपद में 4 दिसंबर 2023 तक कुल 2174 किसानों से 19120.471 मी0 टन धान की खरीद हुई है, जो आवंटित लक्ष्य 228000 मी0टन के सापेक्ष 8.39 प्रतिशत है। कुल क्रय धान 19120.471 मी0 टन के सापेक्ष 4186.86 मी0टन धान का प्रेषण केन्द्रों से सम्बद्व चावल मिलों को जी0पी0एस0 युक्त वाहन से हुआ है, जो 21.90 प्रतिशत है। कृषकों को देय धनराशि 41 करोड़ 74 लाख के सापेक्ष 27 करोड़ 47 लाख का भुगतान पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से प्रेषित कर दिया गया है, जो 65.82 प्रतिशत है। पी0एफ0एम0एस0 रिपोर्ट के अनुसार विपणन शाखा के 2, पी0सी0यू0 शाखा के 9, यू0पी0एस0एस0 शाखा के 6 एवं मण्डी समिति के 1, कुल 18 किसान इनवैलिड प्रदर्शित हो रहे हैं, जिसके कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है।
वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत विपणन शाखा के 37, पी0सी0एफ के 19, पी0सी0यू0 के 76, यू0पी0एस0एस0 के 31, मंडी समिति के 4, मण्डी समिति से सम्बद्व एफ0पी0ओ0/एफ0पी0सी0 के 5 एवं भारतीय खाद्य निगम के 1, कुल 173 क्रय केन्द्र अनुमोदित हुए हैं। जिसके सापेक्ष विपणन शाखा के 37, पी0सी0एफ0 के 14, पी0सी0यू0 के 75, यू0पी0एस0एस0 के 31, मंडी समिति के 4, मण्डी समिति से सम्बद्व एफ0पी0ओ0/एफ0पी0सी0 के 4 एवं भारतीय खाद्य निगम केे 1, कुल 166 क्रय केन्द्रो की ऑनलाइन फीडिंग हो गया है। पी0सी0एफ0 संस्था के 5, पी0सी0यू0 के 1 एवं मण्डी समिति से सम्बद्व एफ0पी0ओ0/एफ0पी0सी0 के 1, कुल 7 क्रय केन्द्रों की ऑनलाइन फीडिंग शेष है। पी0सी0एफ0 के 8, पी0सी0यू0 के 15, यू0पी0एस0एस0 के 5 एवं मण्डी समिति से सम्बद्व एफ0पी0ओ0/एफ0पी0सी0 के 3, कुल 31 क्रय केन्द्रों पर खरीद शून्य है। विपणन शाखा के 37, पी0सी0एफ0 के 7, पी0सी0यू0 के 48, यू0पी0एस0एस0 के 21 एवं मण्डी समिति के 1, कुल 114 ट्रकों में जी0पी0एस0 इंस्टाल हो गया है। इस अवसर पर बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरूण कुमार सिंह एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments