जिलाधिकारी का आदेश होने के बावजूद!...राजस्व विभाग की टीम कर रही लापरवाही,फरियादी दर-दर भटकने को मजबूर

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जनपदीय उच्चाधिकारियों के आदेश के बावजूद भी फरियादी दर-दर भटकने को मजबूर हैं, क्योंकि क्षेत्रीय अधिकारी अपने अधिकारियों के आदेश को महत्व नहीं दे रहे हैं।
बताया गया कि दुल्लहपुर क्षेत्र में एक लम्बित मामला जलालाबाद ग्रामसभा के देवरिवारी (छोटा मियना) का है वहाँ लगभग 20 वर्षों से पीड़ित मुद्रिका चौहान का मामला भाई के बटवारे में फंसा है।
मुद्रिका चौहान ने बताया कि उसके भाई फागु चौहान बटवारे में पुरानी डीह आबादी के जमीन पर काबिज हो गए और मुझे बंटवारे में खेत की जमीन में हिस्सा दे दिया। तबसे आज तक हम काबिज हैं लेकिन हिस्सेदारी में हुए बटवारे के बाद भी भाई ने मुझे शौचालय बनवाने से रोक दिया। मामला जब थाने पहुँचा तो खेत में आधा की हिस्सेदारी बताते हुए पुलिस द्वारा शौचालय का निर्माण रोक दिया और न्यायालय से लड़ कर आबादी में हिस्सा लेने के लिए निर्देश दिया। राजस्व विभाग द्वारा हुई नापी में बताया गया कि मेरा नया वाला घर नई आबादी की जमीन में है और कुछ हिस्सा खेत में। आधा हिस्सा छोड़ने के वावजूद आदेश लेकर बनवाने की बात पर जिलाधिकारी का आदेश होने के बावजूद राजस्व विभाग की टीम नहीं पहुँची, जिससे मेरा शौचालय और हैण्डपम्प तक रिपेयर नहीं हो पा रहा है। पीने के पानी के लिए घर की महिलाओं को दूसरे के हैण्ड पम्प से मशीन से पानी लाना पड़ता है और शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है।पीड़ित ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मामले का निस्तारण कराने की मांग की है।
Comments