जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने!..नाव से छठ घाटो का लिया जायजा,संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
नवम्बर बुधवार 6-11-2024
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां आज दिन बुधवार को डाला छठ त्यौहार को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा ने आज तहसील सदर के विभिन्न घाटो का नाव (बोट) के माध्यम से स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने शहर के,पोस्ता घाट, चीतनाथ घाट, ददरी घाट, कलेक्ट्रर घाट, सिकन्दरपुर घाट, छोटा महादेव मन्दिर छोटा महादेवा, पत्थर घाट, पवहारी बाबा आश्रम घाट, एवं अन्य घाटो का नाव के माध्यम से निरीक्षण किया। उन्होने उपजिलाधिकारी सदर एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को घाटो पर साफ-सफाई, बैरिकेटिग व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, घाटो पर नावो तथा उस पर तैनात गोताखोरो की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनपदवासियो से अपील की है कि त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढ़ग से मनाया जाय, प्रतिबंधित घाटो (छोटा महादेवा, बड़ा महादेवा, पत्थर घाट एवं बारहबगला घाट) एंव गहरे पानी मे पर न जाये, घाटो पर कम से कम व्यक्ति ही जाये,। इसके साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस फोर्स के साथ महिला आरक्षियों की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। वहीं इस,मौके पर उप जिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, क्षेत्रराधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, कोतवाली थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comentários