top of page
Search
  • alpayuexpress

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने संकल्प सप्ताह का समापन कर!...विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को अच्छे कार्

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने संकल्प सप्ताह का समापन कर!...विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को अच्छे कार्य करने पर सम्मानित किया


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर।खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भारत सरकार के नीति आयोग के द्वारा 30 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा नई दिल्ली में आकांक्षात्मक विकास खण्ड़ों में सबकी आकाक्षाए सबका विकास थीम पर आधारित 03 से 09 अक्टूबर तक निर्धारित संकल्प सप्ताह के रूप मनाये जाने का आह्वाहन किया गया था। नीति आयोग द्वारा जनपद गाजीपुर के दो विकास खण्ड बिरनो एवं बाराचवर को आकांक्षी विकास खण्ड के रूप में चयनित किया गया है। इस क्रम में विगत दिनों दोनों विकास खण्डो में संकल्प सप्ताह का आयोजन किया गया था। संकल्प सप्ताह के दौरान प्रतिदिन विभिन्न विभागो द्वारा विकास खण्डो के सर्वांगीण विकास हेतु अपने-अपने विभागीय योजनाओ से संबंधित कार्यो को कराया गया चाहे वो स्वास्थ्य एवं पोषण से हो या शिक्षा, बाल विकास ,समूह, स्वच्छता , कृषि, जल जीवन से संबंधित हो । जिससे विकास खण्ड का सर्वांगीण विकास हो सके।इस क्रम मे सोमवार को विकास खण्ड बाराचवर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में संकल्प सप्ताह का समापन किया।

मंच पर आसीन मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियो का स्वागत पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह देकर किया गया। समूह की महिलाओ एवं कम्पोजित विद्यालय बाराचवर की छात्राओ द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान गोदभराई एवं अन्न प्रासन के पश्चात 21 टी बी रोगियो मेे स्वास्थ्य एवं पोषक किट का वितरण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागो द्वारा अच्छे कार्य करने वाले स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, कृषि विकास के कर्मचारियो, सफाईकर्मी, समूह की महिलाओ, रोजगार सेवक, बैंक सखी को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अर्न्तगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदो के परिजनो को अंगवत्रम देकर सम्मानित करने के पश्चात कलश में मिट्टी डाकर वीर, शहीदो नमन किया ।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अपने संबोधन में कहा कि नीति आयोग द्वारा संकल्प सप्ताह का यह कार्यक्रम एक सफल सप्ताह के रूप में मनाया गया है, और यह यहीं समाप्त नही हो रहा है यह कार्यक्रम विभिन्न विभागो द्वारा विकास खण्ड के सर्वांगीण विकास हेतु चलाया जायेगा। जिससे आंकाक्षी विकास के रूप मे चयनित यह विकास खण्ड विकास के पथ पर अग्रसर हो और यहां सरकार की हर सुविधाएॅ लोगो को प्राप्त हो जो प्रत्येक विकास खण्डो मिलती है। उन्होने स्वाथ्य एवं पोषण, शिक्षा, बाल विकास, कृषि, जल जीवन मिशन, स्वच्छता एवं अन्य बिन्दूओ पर विस्तार पूर्वक जानकार देते हुए बताया कि जब तक लोगो में जन जागरूकता नही बढेगी तब तक गॉव का सर्वांगीण विकास सम्भव नही है। इसलिए हमे चाहिए की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे और लोगो को भी इस विषय मे जागरूक करे, ये हम सब की जिम्मेदारी है,अपने कूड़े का निस्तारण चिहिन्त स्थलो पर ही करे तभी जाकर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सम्भव होगी। समूह सखी के माध्यम से गॉव में महिलाओ द्वारा बनाए गए समूह को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें। बी सी सखी के माध्यम से गॉवो पैसो की लेन देन बिना किसी समस्या के आपके घर एवं गॉव पर ही हो जाएगा। इन्ही सभी योजनाओ को आपतक पहुचाने एंव आपको अवगत कराने के लिए आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम चलाया गया है ताकि लोगो मे जागरूकता हो और गॉव विकास के पायदान पर आगे बढे। उन्होने ब्लाक प्रमुख बाराचवर के द्वारा संकल्प सप्ताह के प्रत्येक कार्यक्रम मे सक्रियता भाग लेने एवं उपस्थित होकर अपना मार्ग दर्शन देने पर प्रशंन्नता जाहिर की। उन्होने कहा कि आकांक्षी ब्लाक का कार्य चलता रहेगा जिसका उद्देश्य विकास खण्ड में शिक्षा, स्वाथ्य, शौचालय, पानी स्वच्छता या अन्य विकास परक बिन्दूओ पर निरंतकर सुधार करना है। आज हम सब को संकल्पित होना होगा कि नीति आयोग द्वारा चयनित इस विकास खण्ड को सबसे उपर लेकर जाना है और प्रयास करना है कि जनपद के दोनो विकास खण्ड बिरनो एवं बाराचवर प्रथम पायदान पर पहुचे, प्रत्येक क्षेत्र मे अच्छा विकास हो, ताकि लोग कह सके कि हम लोग विकसित है, सशक्त है और सुख समृद्धि के साथ है। मुख्य विकास अधिकारी ने आंकाक्षी विकास खण्डो मे कराए गए कार्याे की विस्तृत रूप से जानकारी दी एंव विकास खण्ड के विकास हेतु जागरूकता लाने एवं अन्य लोगो को भी जागरूक करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन खण्ड विकास अधिकारी बाराचवर अरूण कुमार वर्मा ने किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख बाराचवर,, उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद, तहसीलदार कासिमाबाद, समस्त ग्राम प्रधान, आशा, आगनवाडी, एवं भारी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

2 views0 comments

Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page