जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की!...तैयारियों के सम्बंध में बैठक कर अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रभारी समन्वय एवं कार्यावन्यन के लिए भारत सरकार द्वारा जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी आलोक प्रेम नागर संयुक्त सचिव पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की उपस्थिति में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में बैठक कर अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि जनपद स्तर पर विभिन्न विभागो द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों के समन्वय के लिए एक कन्ट्रोल रुम स्थापित किया जाये। ग्रामीण संवाद यात्रा निकाली जाये। ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों के लिए जिलाधिकारी के पर्यवेक्षण में जिला स्तरीय व ग्रामीण स्तरीय कमेटी गठित कर विस्तृत रूट चार्ट बनाए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने शासनादेश का अनुपालन करते हुए पॉच प्रकार के स्टॉल-पेंशन योजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं, कृषि स्टॉल, स्वयं सहायता समूह स्टॉल, बैकिंग क्षेत्र के स्टॉल को सम्बन्धित जिलास्तरीय अधिकारियों को सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी बुनियादी सुविधायें प्रदान करने के लिए इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा जनपदवासियों को संतृप्त करते हुए आवश्यक सेवाओं को सुलभ बनाना है। समाज के अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुॅचाने तथा पात्र लाभार्थियों से योजनाओं का संतृप्तिकरण इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। उन्होने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत प्रमुख योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे तथा जनसामान्य को जागरूक करते हुए वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुॅचाना, नागरिकों से सीखना-लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों, अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के माध्यम से जानकारी एकत्रित करना। स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्त पोषण सुविधाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाएं जैसे प्रमुख योजनाओं का संतृप्तिकरण किया जाना है।
जिलाधिकारी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु विभिन्न कार्याे/गतिविधियों के लिए जिला स्तर/ग्रामीण स्तर समिति का गठन कर अधिकारियेां को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में विकास खण्डों में समस्त कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्रभारी समस्त सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं नगरीय क्षेत्रों में सम्बन्धित क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी नामित किये गये है। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त सचिव को अवगत कराया कि पूरे जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आईसीसी वैन द्वारा होने वाले विभिन्न कार्यक्रम मे पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में शान्तिपूर्ण व नियंत्रित ढ़ंग से सम्पन्न कराया जायेगा। साथ ही पुलिस स्कार्ट व मोबाइल पुलिस द्वारा वैन व आयोजन स्थल को कवर किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने पी पी टी के माध्यम से जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम जनपद में 25 नवम्बर से समस्त 16 विकास खण्ड के अन्तर्गत कुल 1238 ग्राम पंचायतों व आठ नगरीय निकायों में सूचना, शिक्षा और संचार विषयक विशेष वैन द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार की ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आयोजित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर व्यापक प्रचार-प्रसार ऑडियो, विजुअल एड, ब्रोशर, पैम्फलेट, बुकलेट आदि के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 25 नवम्बर से आगामी 26 जनवरी 2024 तक केन्द्र सरकार से प्राप्त 10 विशेष वैन के माध्यम से प्रत्येक विकास खण्ड में एक दिन में 02 ग्राम पंचायतों में दो शिफ्टों में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक, दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। पूर्व निर्धारित तिथि व समय जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान, सचिव, ग्रामीण समिति के सदस्यों, ग्रामवासियों की उपस्थिति में विशेष एलईडी वैन द्वारा प्रधानमंत्री का रिकार्ड किया गया संदेश विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो, प्रांरभिक फिल्म प्रसारण, मेरी कहानी मेरी जुबानी, योजनाओं के सफल लाभार्थी अपने अनुभव साझा करेंगे। सतत् कृषि गतिविधियों पर सत्र-ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों/विषय विशेषज्ञों की वार्ता एवं चर्चा, महिला स्वयं सहायता समूह, स्कूली छात्रो द्वारा धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत आदि का आयोजन, बेसिक, माध्यमिक छात्रों के लिए ऑन-स्पॉर्ट क्वीज का आयोजन विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं, स्थानीय खिलाडियों का अभिनन्दन व पुरस्कार, सहित विभिन्न ऑन-स्पॉट सेवाओं से वंचितों को संतृप्त किया जायेगा। उन्होने बताया कि जनपद के सभी आठो नगरीय निकायों में वैन संचालन के लिए निर्धारित तिथि व समय पर रूट की कार्ययोजना बना ली गयी है। शासनादेश के अनुपालन में शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में सम्मलित लगभग 17 योजनाओं जैसे-पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला, पीएम मुद्रा लोन, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन अभियान आदि से अवशेष व्यक्तियों को संतृप्त किया जायेगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों को घरौनी का वितरण, किया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देश दीपक पाल,, पी0डी0 राजेश यादव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, उप कृषि निदेशक, उपायुक्त मनरेगा, जिला सूचना अधिकारी , जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल, समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिशासी अभियंता सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments