जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि!...तीन नगरपालिका व पांच नगर पंचायत के लिए 3 बजे तक हुए 44.52 प्रतिशत मतदान
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर तीन नगरपालिका व पांच नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभासद के चुनाव में शाम 3 बजे तक कुल 44.52 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर एक बजे तक 34.13 प्रतिशत मतदान हुआ था। डीएम-एसपी ने नगरपालिका मुहम्मदाबाद के कई मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है। डीएम ने कहा कि मतदाता परिचय पत्र लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। फर्जी मतदान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। बहादुरगंज में दो फर्जी मतदाताओं को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है।
Comments