top of page
Search
alpayuexpress

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने नवनिर्वाचित सरिता अग्रवाल व 25 सभासदों को गोपनीय‍ता की शपथ दिलायी

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने नवनिर्वाचित सरिता अग्रवाल व 25 सभासदों को गोपनीय‍ता की शपथ दिलायी


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


गाजीपुर। नगरपालिका गाजीपुर की नवनिर्वाचित सरिता अग्रवाल व 25 सभासदों को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शुक्रवार को गांधीपार्क आमघाट में पद एवं गोपनीय‍ता की शपथ दिलायी। इस कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि प्रदेश के राज्‍य मंत्री रविंद्र राजसवाल ने नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष व सभासदों को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा ने अपने विकास के बल पर लगातार नगरपालिका गाजीपुर में छठवीं बार अध्‍यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। उन्‍होने नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष व सभासदों से नगर के सर्वांगिण विकास के लिए कार्य करने को कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह, प्रभारी अशोक मिश्रा, पंकज सिंह चंचल, नवीन श्रीवास्‍तव, विनोद अग्रवाल, कृष्‍ण बिहारी राय, सुनील सिंह, ओमप्रकाश राय, सरोज कुशवाहा, पूर्व एमएलसी केदार सिंह, प्रवीण सिंह, सुनील गुप्‍ता, अजय कुशवाहा, व्‍यापार मंडल के अध्‍यक्ष अबु फखर खां, गुड्डू केसरी, प्रिंस अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, एसडीएम सदर, सीओ सिटी, कोतवाल आदि लोग मौजूद थे। आये हुए अतिथियों का स्‍वागत नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी लालचंद सरोज ने किया।

1 view0 comments

Comments


bottom of page