गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा चयनित नगर क्षेत्र के कुल 14 परिषदीय विद्यालयों में शुरू होगा सौंदर्यीकरण का कार्य

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। शासन की महत्वपूर्ण योजना ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा चयनित नगर क्षेत्र के कुल 14 परिषदीय विद्यालयों में सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाना है। जिसके क्रम में मंगलवार को नगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय रायगंज 2 का भूमि पूजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल एवं ईoओo नगर पालिका द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी द्वारा नगर क्षेत्र के विद्यालयों का कायाकल्प हेतु कुल 14 विद्यालयों का चयन किया गया था। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में कक्षा- कक्ष में टाईलीकरण, दिव्यांग शौचालय, बालक/ बालिका शौचालय, रनिंग वाटर, इंटरलॉकिंग आदि कार्यों का संपादन किया जाना है। जिसके तहत आज नगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय रायगंज 2 में सौंदर्यीकरण की आधारशिला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा रखा गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प शासन की महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत 19 पैरामीटर्स निर्धारित है। उन्हीं पैरामीटर्स पर विद्यालयों के संतृप्तिकरण का कार्य जारी है और निरंतर समीक्षा करते हुए 100 प्रतिशत संतृप्तिकरण का लक्ष्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर सभासद कुंवर बहादुर सिंह, अवर अभियंता विवेक बिंद, शंकुल शिक्षक पीयूष श्रीवास्तव,अदनान अहमद,एआरपी शीला सिंह, फरजाना बेगम उपस्थित रहे।
Comments