जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जन चौपाल का आयोजन।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मिशन शक्ति के तहत थाना नंदगंज के ग्राम पंचायत तुरना के पंचायत भवन पर शुक्रवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जन चौपाल का आयोजन किया। इस चौपाल में पुलिस अधीक्षक ने गांव की बच्चियों तथा महिलाओं को मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया। कहा कि बच्चियों एवं महिलाओं को उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं शक्ति मित्र महिला पुलिसकर्मियों को सूचना देने के लिए कहा जिससे अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाया जा सके।
Comentarios