बिरनो/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
जिम्मेदार अफसरों की अनदेखी से!..बोगना में लाखों की कीमत से बनी पानी टंकी हो गई शोपीस,ग्रामीणवासी नाराज।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर।गाजीपुर जिले में ब्लाक स्तरों पर बैठे जिम्मेदार अफसरों की अनदेखी इस कदर है कि सरकारी सुविधाएं जनता तक पहुंचने के बजाय योजनाएं लागू होते ही धड़ाम हो रहीं हैं। जिले के बिरनो विकास खंड क्षेत्र बोगना में शंकर जी मंदिर के पास स्थित जल निगम की पानी की टंकी लगभग 20 दिनों से खराब पड़ी है। गाँव के लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे है। कहने को तो इस टँकी में जल आपूर्ति के लिए दो पम्प लगे है लेकिन वर्तमान में एक ही पंप चल रहा है। लगभग 20 दिनों से कभी मोटर जल जाती तो कभी स्टाटर तो कभी मेन पाईप फट जाती है। वहीं दूसरा पम्प का भी मोटर जल गया है। इस जल निगम की टँकी से ग्राम पंचायतों को पानी आपूर्ति की जाती है इसमे लगभग सैकड़ो कनेक्शन धारक हैं। स्थानीय मनीष, राम दरस राम , संतोष रावत, मोहम्मद अफजाल,अभिषेक कुमार,अच्छेलाल,विक्रांत कुमार ,श्रीचंद राम,सुरेश राम,रामकृत गोंड टोनी आदि ने बताया कि बीस दिनों से जल निगम की टंकी से पानी की सप्लाई नही आ रही है और मुहल्लों में लगे हैंडपंप का पानी पीने योग्य नही है जिससे लोगों को पीने के लिए पानी दूर-दूर से लाना पड़ रहा है या फिर आरो की गैलन खरीदना पड़ रहा है।ग्रामीणों के अनुसार कई बार जल निगम के अधिषाशी अभियंता से शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है।
इस संबंध में जल निगम के जेई दिवाकर विक्रम सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे कुछ मतलब नहीं है। और उन्होंने और उन्होंने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया इसको देखते हुए ग्रामीणों में आक्रोश हो गया और धरना प्रदर्शन शुरू हो गया अगर समय रहते टंकी से जलापूर्ति नहीं हुई तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
Comments