top of page
Search
alpayuexpress

जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते!...भितरी बाजार की सड़कों पर बह रहा लोगों के घरों का गंदा पानी

जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते!...भितरी बाजार की सड़कों पर बह रहा लोगों के घरों का गंदा पानी


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर क्षेत्र के भितरी बाजार में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते बाजार की सड़कों पर लोगों के घरों का गंदा पानी बह रहा है। लेकिन क्या मजाल कि किसी भी अधिकारी की इस तरफ भी नजरें इनायत हो जाएं। सड़क पर पानी भरा होने से जहां लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं लगातार गंदा पानी सड़क पर जमा होने के चलते संक्रामक बीमारियों भी फैलने का खतरा बढ़ गया है। गांव के पूर्व प्रधान द्वारा नाली निर्माण के लिए रूपया आवंटित कराकर कागजों में नाली निर्माण पूर्ण दिखाकर पूरा रूपया न सिर्फ उतार लिया गया, बल्कि बंदरबांट भी कर लिया गया। जिसके चलते नाली नहीं बन सकी। इसके अलावा वहां पर पुरानी नाली मौजूद थी, जिसे वहां के ईंट भट्ठा के लोगों द्वारा निजी स्वार्थ पूरा करने के लिए पाट दिया गया। वहां से ईंट भट्ठे के ट्रैक्टर गुजरते थे लेकिन उनके आने जाने में दिक्कत होती थी तो उनके द्वारा वहां पर मिट्टी गिराकर नालियों को पाटकर रास्ता बना दिया गया, ताकि उनके ट्रैक्टर आसानी से आ-जा सकें। ऐसा होने के बाद स्थिति बद से बदतर हो गई। क्षेत्र निवासी दीपक गुप्ता, अदनान, संतोष आदि ने बताया कि यहां पर नाली न होने के चलते लोगों के घरों का गंदा पानी सड़कों पर ही बहता है। जिसके चलते हमें काफी परेशानी होती है। लोग भी बाजार में नहीं आना चाहते। जिससे व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। बताया कि इस बाबत देवकली ब्लॉक में भी शिकायत की गई, लेकिन अब तक कुछ नहीं हो सका। इस बाबत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री व गांव निवासी सनाउल्लाह सिद्दिकी शन्ने ने बताया कि इस मामले को लेकर काफी प्रयास किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह मैनें इस समस्या की शिकायत की। जिसके बाद अब जल्द ही नाली निर्माण हो जाएगा। बताया कि जिपं अध्यक्ष ने बताया है कि इसके पुनर्निर्माण के लिए सूची में नाम आ गया है। जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।

2 views0 comments

Comments


bottom of page