जा रहे थे बिहार पहुंच गए जेल!..दो अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जमानिया पुलिस ने दो अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशो मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन में दिनांक 20.03.2024 को उ0नि0 बालेन्द्र कुमार मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र व अवैध शराब के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चेकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति में मामूर थे कि मुखवीर खास की सूचना के आधार पर बिक्री हेतु बिहार ले जाते समय करीब 14.30 बजे करमहरी पिकेट के पास से 100 पाउच देशी शराब ब्लू लाइम (200 मि0ली0) अभियुक्त गण के पास से बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उप निरीक्षक आनन्द भारतीय चौकी प्रभारी देवैथा,हेड कांस्टेबल संजय गुप्ता,हेड कांस्टेबल सुमित सिंह कांस्टेबल अरुण पासवान थाना जमानियाँ गाजीपुर शामिल रहे।
Kommentare