जाली नोटों के संलिप्त गिरोह के कारोबारियों पर लगा रासुका
- alpayuexpress
- Feb 20, 2023
- 1 min read
जाली नोटों के संलिप्त गिरोह के कारोबारियों पर लगा रासुका

⭕जाली नोटों/करेंसी के छापने व इसके कारोबार में संलिप्त गिरोह के सदस्यो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, रासुका में किया गया निरुद्ध
अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर। नकली नोट बनाने व नकली नोटो/करेंसी को बाजार में वितरण (सप्लाई) करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 06 नगर अभियुक्तगण को थाना कोतवाली गाजीपुर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा आर.टी.आई. ग्राउण्ड गाजीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 2,10,800 रूपये की नकली नोट व नोट बनाने की प्रिंटर मशीन व नकली नोट बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले पेपर व एक नोट पर चिपकाने वाली चमकीली हरी पट्टी व तीन मोटर साइकिल बरामद हुयी थी । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर पर मु0अ0सं0 19/2023 धारा 489A, 489B, 489C, 489D भादवि पंजीकृत करते हुए बाद विवेचना, अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध आरोप पत्र मा0 न्यायालय मे प्रेषित किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त गैंग बनाकर अपने तथा अपने साथियों के आर्थिक,भौतिक एवं दुनियाबी लाभ के लिये धन अर्जित किये जाने हेतु जाली नोटों को तैयार कर उनका संग्रहण अन्तर्राज्यीय (बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड आदि) जगहो में प्रचलन/वितरण करते है । यह गिरोह अन्तर्राज्यीय संगठित गिरोह है, इस अन्तर्राज्यीय संगठित गिरोह के अभियुक्तगण विकास वर्मा पुत्र स्व0 दीनानाथ वर्मा निवासी ग्राम मौधिया थाना सादात गाजीपुर, फिरोज शाह पुत्र जैनुद्दीन निवासी नई बस्ती थाना जमानिया गाजीपुर, अमर ज्योति मौर्या उर्फ छोटू पुत्र अमर देव मौर्या निवासी ग्राम पचौरी थाना गहमर जनपद गाजीपुर हाल पता छोटा ब्रह्म स्थान, गोरा बाजार थाना कोतवाली गाजीपुर, के विरूद्ध *_राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 (N.S.A.)_* के तहत कार्यवाही की जा रही है ।
Comments