top of page
Search
alpayuexpress

जायसवाल समाज का होली मिलन समारोह!..निजी मैरेज हाल में धूमधाम से हुआ संपन्न

जायसवाल समाज का होली मिलन समारोह!..निजी मैरेज हाल में धूमधाम से हुआ संपन्न


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जायसवाल समाज का होली मिलन समारोह शनिवार की रात नगर के निजी मैरेज हाल में धूमधाम से मनाया गया। समाज के बच्चों द्वारा स्वागत गीत, होली गीत, होली हुड़दंग, नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए जिसे लोगों ने सराहा। अपने बच्चों को समाज के बीच प्रस्तुती करते देख अभिभावक भी गदगद थे।

शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। लोगों ने मंत्री को अबीर गुलाल लेकर होली की बधाई दी और उन्होंने भी लोगों के साथ फूलों की होली खेली। उन्होंने कहा कि यह अवसर होता है, समाज के लोगों को एकजुट करने का। कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी देख मंत्री काफी प्रभावित दिखे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समाज में महिलाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में बढ़ी है। महिलाओं को सरकार ने 33 प्रतिशत आरक्षण भी दिया है। ऐसे में उनका आगे आना स्वभाविक है। पुरुष समाज का कर्तव्य बनता है कि वह महिलाओं को आगे बढ़ाने में उनका सहयोग करें। उन्होंने कहा कि समाज के गरीब वर्ग के बच्चों को पढ़ाई में आर्थिक समस्या आ रही है तो समाज के सक्षम लोग उनका मदद करें। साथ ही गरीब युवतियों की शादी में भी आगे बढ़कर सहयोग करें। मंत्री ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रहलाद दास जायसवाल, कृपाशंकर जायसवाल, रमेश जायसवाल, विनीत जायसवाल, सुनील जायसवाल, दीपक जायसवाल, दयानंद जायसवाल, वेदप्रकाश जायसवाल, रंजन जायसवाल, सुंदर लाल जायसवाल संजय जयसवाल I, सभासद बृजेश जायसवाल आदि थे। अध्यक्षता वीरेंद्र जायसवाल एवं संचालन वैभव जायसवाल ने किया।

7 views0 comments

留言


bottom of page