top of page
Search
  • alpayuexpress

"जान किड्स इंग्लिश स्कूल" के तीसरे वार्षिक उत्सव पर छात्र,छात्राओं ने सांस्कृतिक,राजनीतिक कार्यक्रम किए आयोजित

"जान किड्स इंग्लिश स्कूल" के तीसरे वार्षिक उत्सव पर छात्र,छात्राओं ने सांस्कृतिक,राजनीतिक कार्यक्रम किए आयोजित


अंकित दुबे पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के हनौता दुल्लहपुर स्थित जान किड्स इंग्लिश स्कूल के तीसरे वार्षिक उत्सव पर छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित राष्ट्र सेवा राजनीतिक विषयो पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें दर्शक खूब वाह वाही लूटी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष कुमार यादव और विशिष्ट अतिथि चंदन यादव, सपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर जितेंद्र भारती, ग्राम प्रधान जीवधन यादव ने मां सरस्वती के चित्र दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक संजय यादव ने आए हुए मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को इस स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संतोष यादव ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है इनको शिक्षा से जोड़कर देश की तरक्की किया जा सकता है। हर लोगों को चाहिए कि अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़े और विद्यालय भेजें तथा अभिभावक घर पर भी बच्चों का फीडबैक लेते रहें। बच्चों ने विद्यालय के वार्षिक उत्सव पर जो सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया काफी अच्छा है। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल में निखार आता है।

सपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर जितेंद्र भारती ने कहा कि नई शिक्षा नीति जब से आई है तबसे बच्चों को शिक्षा कैसे ग्रहण किया जाए काफी मुश्किल हो जा रहा है। आज हमारे देश की सांस्कृतिक विरासत के बारे में जो पाठ्यपुस्तकों में पढ़ाई जाती थी वह कहीं ना कहीं दूर होती जा रही है ।पूर्व के पुस्तकों में पारिवारिक, सामाजिक ,न्यायिक विषयों पर आधारित पुस्तक थी जिससे बच्चा भारत की संस्कृति के प्रति काफी लग्नशील हो जाता था लेकिन आज जिस विषयों को लेकर लगातार देश के सामाजिक लोग विरोध करते थे आज इस विषय का बोलबाला हो गया है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी बोलने का मतलब होता है कि काफी जीनियस व्यक्ति है लेकिन आज हमारे हिंदी से अंग्रेजी काफी दूर है। इस मौका उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति लगाव रखें और बच्चों को बेसिकली गांव गिराव में भी ध्यान दें ताकि बच्चा भविष्य में किताबी ज्ञान का बच्चा ना रह जाए बल्कि सामाजिक संस्कृत और नैतिकता परक बच्चा कहलाए। इस मौके पर प्रधान चंद्रिका यादव, पूर्व प्रधान वीरेंद्र राजभर ,दूध नाथ यादव ,चंद्रकेश यादव ,लल्लन चौहान ,राणा प्रताप सिंह,प्रधानाचार्य शशि यादव, अमर उपेंद्र चौहान, अभिषेक यादव, प्रभात राय, लीला यादव ,आर्यांस, सुनीता चौहान, आरती यादव, अनुष्का यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।

3 views0 comments

Comments


bottom of page