top of page
Search
  • alpayuexpress

जानवरों को बासी व जूठा खाना कदापि न दें!...गला घोंटू व अन्य बीमारियों से बचाव के लिए पशु चिकित्सा अध

जानवरों को बासी व जूठा खाना कदापि न दें!...गला घोंटू व अन्य बीमारियों से बचाव के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी ने किया जागरूक


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


जखनियां। खबर गाजीपुर ज़िले से है जहां पर पशुओं को गला घोंटू के लिए टीकाकरण किए जाने के लिए सभी गांव के पालतू व दुधारू जानवरों की सूची बनाने के साथ ही इन दिनों चिह्नित जानवरों को क्रीमी पान की दवा भी दी जा रही है। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्रमणि मौर्या ने बताया कि गर्मी के दिनों में पशुओं को हरा चारा दें तो बेहतर है। कहा कि सुबह शाम उन्हें ठंडे पानी से नहलाएं, पीने के लिए साफ पानी दें और तेज धूप से बचाएं। बताया कि जानवरों को बासी व जूठा खाना कदापि न दें। इससे संक्रामक बीमारी फैलने का भय होता है। कहा कि वर्तमान में शादियों व मांगलिक कार्यक्रमों में बचे खाने को लोग पशुओं को खिला देते हैं। कहा कि गर्मी में बासी खाना विषाक्त हो जाता है। इस मौके पर ओमप्रकाश, दीपक सिंह, दयाशंकर तिवारी, कमलेश यादव, गोपाल आदि रहे।

2 views0 comments

Commentaires


bottom of page